Honda Dio का ये स्कूटर उड़ा देगा आपके होश, मात्र 16 हजार में ले आएं घर

Honda Dio को जब कंपनी ने लॉन्च किया था तो उसका डिजाइन लोगो ने बहुत पसंद किया था। इस स्कूटर में बहुत से हाई क्वालिटी के फीचर्स हैं। होंडा डियो का माइलेज भी कमाल का है। अगर आप भी एक स्कूटर खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो हम आपके लिए एक बेस्ट डील लेकर आए हैं, जिसके तहत आपको होंडा का ये स्कूटर कम कीमत पर मिल जाएगा। चलिए जानते हैं डील और स्कूटर के फीचर्स की पूरी डिटेल्स–

Honda Dio का दमदार इंजन

होंडा डियो के इस स्कूटर का दमदार इंजन 109.5 सीसी का है। ये स्कूटर 7.85 ps का अधिकतम पावर जेनरेट करता है और साथ ही इसका पिक टॉर्क है 9.03nm। इस स्कूटर में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है और कंपनी ने इसमें ड्रम ब्रेक कांबिनेशन का इस्तेमाल किया है। 1 लीटर पेट्रोल में आपको ये स्कूटर 50 किलोमीटर का माइलेज रेंज देगा। 

क्या है कीमत?

 Honda Dio के वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है।  इसके रियल प्राइस की बात करें तो उसके रियल प्राइस की शुरुआत होती है 70,211 रुपए से। इसके टॉप वैरियंट की कीमत 77,712 रुपए। अगर आप अगर आपका बजट अच्छा है तो आप इसका ब्रांड न्यू स्कूटर अपने नजदीकी शोरूम जाकर खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप इसका सेकंड हैंड स्कूटर खरीद सकते हैं। 

Droom पर Honda Dio के सेकंड हैंड स्कूटर पर मिल रही है बेहतरीन डील

Droom की वेबसाइट पर आपको Honda Dio का स्कूटर अच्छी डील के तहत मिल जाएगा। इस वेबसाइट पर 2010 का मॉडल लिस्टेड है, जिसकी कंडीशन काफी अच्छी है। इस स्कूटर को मात्र 14,846 किलोमीटर तक चलाया गया है। ओनर ने इस स्कूटर की कीमत 16000 रुपए लगाई हैं। आप इस स्कूटर के ऑटोमेटिक वेरिएंट को दिल्ली से ले सकते हैं। 

Droom वेबसाइट पर Honda Dio का 2008 का भी मॉडल लिस्टेड है। जिसे फर्स्ट ओनर ने लिस्ट किया है। इस स्कूटर की कंडीशन भी काफी अच्छी है और इसे 10,142 किलोमीटर तक चलाया गया है। इसका मेंटेनेंस काफी अच्छा है यह स्कूटर भी दिल्ली के नंबर पर रजिस्टर्ड है और इसकी कीमत 17500 लगाई गई है।