Odysse Electric VADER बाइक की धाकड़ स्पीड कर देगी आपको हैरान, मिलेंगे शानदार फीचर्स

आजकल के समय में इलेक्ट्रिक वाहन इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी डिमांड में हैं। Odysse Electric VADER इलेक्ट्रिक बाइक की धाकड़ परफॉर्मेंस आपकी खुशी को बढ़ा देगा। अगर आप 2024 में इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं, तो Odysse Electric VADER बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। ये बाइक देगी न सिर्फ लंबी रेंज बल्कि इसका स्पोर्टी लुक भी काफी शानदार है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स की पूरी डिटेल्स; 

Odysse Electric VADER की दमदार मोटर

Odysse Electric VADER बाइक में 3000W की BLDC टेक्निक पर बेस्ड मोटर का इस्तेमाल किया गया है। ये मोटर शानदार पावर जेनरेट करती है और इसकी टॉप इसकी स्पीड है 85 किलोमीटर प्रति घंटा। इसकी शानदार मोटर की वजह से इस बाइक की परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन है। 

बैटरी है शानदार

Odysse Electric VADER की इलेक्ट्रिक बाइक में दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लिथियम आयन बैट्री पैक है जिसकी क्षमता है 3.9kwh। ये एक इफेक्टिव बैटरी है क्योंकि एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इस बाइक को 140 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों की बाइक को कड़ी टक्कर दे सकती है। 

Odysse Electric VADER बाइक के शानदार फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक बाइक के दोनों पहियों पर डबल डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगे जो कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम का Use करके चलते हैं। इसके अलावा इसकी बेहतरीन डिजाइन युवाओं को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली है। बाजार में आते ही ये बाइक तहलका मचा सकती है। 

क्या होगी कीमत

Odysse Electric VADER बाइक की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में ये बाइक 1.24 लाख रुपए पर उपलब्ध है। अगर आप इकट्ठा धनराशि नहीं दे पा रहे हैं तो आप इसके लिए EMI पेमेंट का विकल्प चुन सकते हैं। आसान किस्तों में आप इस बाइक को अपना बना सकते हैं और ले सकते है राइडिंग का मजा।