Hero HF Deluxe: हीरो की बाइक भारत में काफी फेमस है। इसका माइलेज और डिजाइन लोगों को काफी पसंद आती है। लंबे समय से हीरो ग्राहकों के बीच अपनी Trustability को कायम करने में Successful रही है। हीरो की Splendour Plus और HF Deluxe की बिक्री सबसे ज्यादा होती है, क्योंकि इनकी कीमत भी कम है और ये ज्यादा माइलेज देती हैं। हीरो एचएफ डीलक्स Top 5 Best Selling Bikes की लिस्ट में शामिल है। आईए जानते हैं इस बाइक की बेहतरीन डील के बारे में–
Hero HF Deluxe का ऑफर
Hero HF Deluxe पर चल रहे ऑफर की बात करें तो आप काफी सस्ते में हीरो के इस मॉडल को ले सकते हैं। ये ऑफर आपके लिए काफी बेनिफिशियल हो सकता है और आपके पैसे बच सकते हैं। Hero HF Deluxe का Real Prize 68000 रुपये X-Showroom से शुरू होता है। OnRoad के लिए लगभग 70000 रुपए से 75000 तक खर्च करने पड़ते हैं लेकिन बहुत से लोगों के पास इतना बजट नहीं होता। सेकंड हैंड मार्केट में Hero HF Deluxe की कीमत काफी कम है और उसकी कंडीशन भी काफी अच्छी है। अगर आप थोड़ा देख परख कर मॉडल का सिलेक्शन करेंगे तो आपके लिए ये डील काफी अच्छी साबित होगी।
OLX पर चल रही है शानदार डील
OLX पर चल रही डील के तहत आप Used Hero HF Deluxe के 2015 के मॉडल को काफी सस्ती कीमतों में खरीद सकते हैं। इस बाइक की कीमत 30,000 रुपये रखी गई है। ये ब्लैक कलर की बाइक है, जिसकी कंडीशन काफी अच्छी है। इस बाइक को उत्तर प्रदेश के मेरठ के लोकेशन पर बेचा जा रहा है।
BikeDekho की डील का उठाएं फायदा
बाइक देखो पर भी Hero HF Deluxe के 2013 मॉडल पर अच्छी डील दी जा रही है। ये बाइक आपको यहां से 20,000 रुपये में मिल जाएगी। तस्वीर को देखते हुए लग रहा है कि इसकी कंडीशन काफी अच्छी है। ये बाइक दिल्ली एनसीआर लोकेशन पर बेची जा रही है। आप वेबसाइट पर जाकर सेलर से कांटेक्ट कर सकते हैं।
अगर आपका बजट कम है तो आप हीरो एचएफ डीलक्स की इन डील्स का फायदा उठा सकते हैं।