Tata Harrier EV की एंट्री भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में अक्टूबर 2024 में होने वाली है। आने से पहले ही बहुत से लोग बेताब हैं ये जानने के लिए की इस EV में कौन-कौन से फीचर्स पाए जाएंगे और इसकी कीमत क्या होगी? अगर आप 2024 में एक नई फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो आपको टाटा के इस मॉडल की EV के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। चलिए जानते हैं इस दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ी में कौन-कौन सी खासियतें मिलने वाली हैं?
Tata Harrier EV की डिजाइन होगी शानदार
Tata Harrier EV की डिजाइन काफी हद तक इसके रेगुलर मॉडल से मिलती-जुलती होगी, लेकिन कंपनी की तरफ से डिजाइनिंग में कुछ बदलाव भी किए जाएंगे, जिससे इसके इलेक्ट्रिक गाड़ी होने की पहचान मिलेगी। जैसे कि इसमें फ्रंट ग्रिल की जगह क्लोज्ड पैनल और खास एलइडी डीआरएल का उपयोग किया जाएगा। इतना ही नहीं इसके एलॉय व्हील्स और फ्रंट बंपर में भी नया डिजाइन दिया जा सकता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो टाटा हैरियर EV एक स्पोर्टी और प्रीमियम लुक के साथ लांच होने वाली SUV हो सकती है।
बैटरी होगी दमदार
Tata Harrier EV की बैटरी काफी दमदार होने वाली है। कंपनी की तरफ से ऑफीशियली बैटरी पावर से रिलेटेड कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसमें Nexon EV से ज्यादा बड़ा और पावरफुल बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसमें डुअल मोटर के साथ-साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसकी हेल्प से ये बेहतर परफॉर्मेंस दे सकेगी।
Tata Harrier EV की रेंज
रेंज से रिलेटेड अभी कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन जानकारों का मानना है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस EV के जरिए 400 से 500 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। हालांकि लांच होने के बाद इसकी Exact Range पता चल जाएगी।
एडवांस फीचर्स से लैस होगी Tata Harrier EV
टाटा हैरियर की गाड़ियों में फीचर्स की कोई कमी नहीं देखी जाती और यही उम्मीद Tata Harrier EV के लिए भी की जा रही है। इसके मौजूदा मॉडल के फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है। ये उम्मीद की जा रही है कि इस तरह के फीचर्स इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में भी होंगे। संभावना ये भी है कि इसमें लेटेस्ट एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम(ADAS) भी देखा जा सकता है, जिसके जरिए ज्यादा सेफ्टी से ड्राइविंग की जा सकेगी।
Tata Harrier EV की लॉन्चिंग
Tata Harrier EV को कंपनी की तरफ से अक्टूबर 2024 तक लांच किया जा सकता है। बात करें कीमत की तो अभी तक कंपनी ने किसी तरह का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है कि इसकी कीमत क्या होने वाली है। ये उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग 30 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।