Tata Curvv को डेब्यू से पहले एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया। इस नई एसयूवी की टेस्टिंग इस समय जोरों-शोरो से चल रही है और ऐसा माना जा रहा है कि जून 2024 के बाद इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसके ICE और EV दोनों वेरिएंट्स को मार्केट में उतारेगी। आपको बता दे TATA Curvv का भारतीय बाजार में बहुत लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। इसे दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। ये एक मिड साइज एसयूवी सेगमेंट होगा। आईए जानते हैं इसकी डिजाइनिंग और फीचर्स की पूरी डिटेल्स–
Tata Curvv के संभावित फीचर्स
Tata Curvv की टेस्टिंग के दौरान इसे Spot किया गया है और ये दूसरी बार है जब इसे टेस्टिंग के दौरान Spot किया गया। टेस्टिंग मोड में इसमें LED लाइट बार और ट्रेगुलर हेडलैंप का फीचर दिखाई दिया। टाटा मोटर्स की तरफ से टाटा कर्व के इंटीरियर की डिजाइन क्या होगा इस बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें सफारी, हैरियर और नेक्सन की तरह रेगुलर लेआउट हो सकता है। टाटा लोगों के साथ इसमें फ्री स्टैंडिंग, फोर स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और हवादार फ्रंट सीट भी मिलने की उम्मीद की जा रही है।
इंजन की क्षमता
Tata Curvv के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल पावर ट्रेन इंजन मिल सकता है जो कि 125 bhp की पावर पर 225 nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकेगा। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से अटैच किया गया है साथी इसमें डक्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।
Safety Features से लैस होगा Tata Curvv का नया मॉडल
Tata Curvv के नए मॉडल में बहुत से सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं जो आपके और आपके परिवार की सुरक्षा को देखते हुए बहुत ही इंपॉर्टेंट है। इसमें ADAS टेक्नोलॉजी के साथ-साथ 6 एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और ESC जैसे कई गजब के सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं।
Tata Curvv की संभावित कीमत
जून 2024 तक इसकी संभावित लॉन्चिंग है और इसकी शुरुआती कीमत हो सकती है लगभग 11 लाख रुपए। मार्केट में आने के बाद Curvv का मुकाबला आने वाली COOP SUV, Citro N C3X के साथ हो सकता है।