आजकल एक से बढ़कर एक कंपनियां अपने-अपने सेगमेंट की बाइक लॉन्च कर रही है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ते हुए Honda कंपनी की तरफ से Honda SP160 बाइक मार्केट में उतारी गई है और ऐसा माना जा रहा है की मार्केट में आते ही ये बाइक अपने राइवल्स को धूल चटा सकती है। इसके फीचर्स काफी हाई क्वालिटी के हैं। इस बाइक का इंजन बहुत पावरफुल है। आईए जानते हैं इसके फीचर्स की पूरी डिटेल
Honda SP160 है परफॉर्मेंस में बेहतर
Honda SP160 की न सिर्फ डिजाइन आकर्षक है बल्कि इसमें आपको 50 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा। बात करें Breaking System की तो इसकी फ्रंट में ABS के साथ ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने इसका
Dual Disk Model भी लॉन्च किया है। सिंगल डिस्क ब्रेक मॉडल और डुअल डिस्क ब्रेक मॉडल के साथ इसमें कंपनी की तरफ से Self-Start और Key-Start का फीचर भी दिया गया है।
पॉवरफुल है इंजन
Honda SP160 के इंजन की डिटेलिंग की बात करें तो इसमें 162.71 सीसी का इंजन दिया गया है जो 13.27 bhp पर 7500 RPM से काम करता है। इसका मैक्सिमम टॉर्क है 14.58 nm। Honda SP 160 की टॉप स्पीड की बात करें तो वह है 160 किमी प्रति घंटा।
Honda SP 160 की कीमत
होंडा कंपनी की तरफ से Honda SP160 का Single Disk Model भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में 1,18,092 रुपए में उतारा गया है। यदि आप इसका डबल डिस्क ब्रेक मॉडल लेते हैं तो आपको 1,25000 रुपये चुकाने होंगे।
क्या है फाइनेंस प्लान
Honda SP160 को खरीदने के लिए आपके पास अगर इकट्ठा पेमेंट नहीं है तो आप ₹60000 का डाउन पेमेंट करके 8% बैंक इंटरेस्ट रेट पर 3 साल के लिए EMI पर ये गाड़ी ले सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 2,686 रुपये की EMI चुकानी होगी और आपको एक्स्ट्रा 11,366 रुपये का पेमेंट करना होगा।