MG Hector SUV Blackstorm Edition की जल्द होगी ऑटोमोबाइल सेक्टर में एंट्री, जानिए कब होगी लॉन्चिंग और कौन-कौन से मिलेंगे फीचर्स

MG कंपनी जल्द ही भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक नई SUV शामिल कर सकती है जिसे MG Hector SUV Blackstorm Edition के नाम से जाना जाएगा। आपको बता दे मग एक ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी है। लॉन्चिंग से पहले ही इस एसयूवी की फोटो लीक हो चुकी है। आईए जानते हैं लॉन्चिंग से पहले इस एसयूवी के कौन-कौन के से फीचर्स लीक हुए हैं? 

MG Hector SUV Blackstorm Edition के एक्सपेक्टेड फीचर्स

MG Hector SUV Blackstorm Edition के संभावित फीचर्स की बात करें तो बाहर से देखकर ऐसा लग रहा है कि इसमें ब्लैक और रेड कलर कांबिनेशन का Use किया गया है। पूरे एक्सटीरियर और इंटीरियर में ये दोनों रंग देखने को मिलेंगे। लीक हुई Pictures की माने तो फ्रंट का बंपर, ब्रेक कैलीपर और ORVM पर लाल रंग दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही आपको इस एसयूवी पर स्टॉर्म की बैजिंग भी देखने को मिल जाएगी। इस SUV में डार्क ब्लैक क्रोम के साथ फ्रंट ग्रील दी गई है और आपको इसमें स्मोक्ड आउट हेडलैंप भी देखने को मिलेगी। 

MG Hector SUV Blackstorm Edition का संभावित इंटीरियर

MG Hector SUV Blackstorm Edition के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ब्लैक थीम देखने को मिलेगी और साथ ही इसके इंटीरियर में रेड कलर भी इंसर्ट किया जाएगा। ये कलर आपको डैशबोर्ड,स्टीयरिंग व्हील, शेड्स और गेयर नॉब पर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 18 इंच के ब्लैक एलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। 

MG Hector SUV Blackstorm Edition का दमदार इंजन

MG Hector SUV Blackstorm Edition के दमदार इंजन की बात करें तो मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी का इंजन पहले वर्जन की तरह हो सकता है, जिसमें कंपनी की तरफ से 1.5 लीटर के 4 सिलेंडर वाले पेट्रोल और 2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया था। इसके साथ ही इसमें आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ-साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा। 

कब हो सकती है लॉन्च

MG Hector SUV  Blackstorm Edition की लांचिंग की बात करें तो मार्च 2024 में MG मोटर्स और JSW के बीच ज्वाइंट वेंचर की अनाउंसमेंट की गई थी और तब ये जानकारी भी दी गई थी कि आने वाले 3 से 6 महीने में एक नई गाड़ी को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि ये SUV 10 अप्रैल 2024 को लॉन्च हो सकती है। 

इंडियन मार्केट में आने के बाद ये मिड साइज SUV टाटा हैरियर के डार्क एडिशन को कड़ी टक्कर दे सकती है।