हुंडई मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में दो इलेक्ट्रिक कारों को शामिल किया था, जो प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स की थी। लेकिन इन दोनों कारों की सेल काफी कम हो रही है। कंपनी की Selling List में ये दोनों कारें काफी पीछे हैं। बीते मार्च के महीने में Kona Electric SUV और आयोनिक 5 की केवल 136 यूनिट ही बेची जा सकी। हाल ही में Kona Electric SUV पर कंपनी की तरफ से चार लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिस वजह से इसकी सेल थोड़ी बढ़ चुकी है। आईए जानते हैं इसके फीचर्स और नयी कीमत की डिटेल्स
Kona Electric SUV की नई कीमत
Kona Electric SUV कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर है और इसकी एक्स शोरूम की कीमत है लगभग 24 लाख रुपए। इसकी सेल्स बढ़े इसलिए कंपनी की तरफ से इस पर चार लाख रुपये का कैश डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। डिस्काउंट अक्टूबर महीने में शुरू किया गया था और तब इस एसयूवी पर 2 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा था। अब ये डिस्काउंट कंपनी ने बढ़ाकर 4 लाख रुपये कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसका स्टॉक खत्म करना चाहती है और अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी मिल रही है, जिसका फायदा भी ग्राहकों को मिल सकता है।
Kona Electric SUV की दमदार बैटरी क्षमता
कोना इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने दो बैट्री पैक दिए हैं पहला 65.4 kWh और दूसरा 48.4 kWh। कंपनी दावा कर रही है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इस कार से 490 किलोमीटर की रेंज कवर कर सकते हैं।
प्रीमियम फीचर से लैस है हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक SUV
कंपनी की तरफ से कोना इलेक्ट्रिक कार में 12.3 इंच का डुअल स्क्रीन डैशबोर्ड, एलइडी लाइटिंग, ADAS, और एक इलेक्ट्रॉनिक गियर सिलेक्टर का फीचर दिया गया है।
Kona Electric SUV के सेफ्टी फीचर्स
बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें आपको ADAS, ब्लाइंड स्पॉट कोलाइजन अवॉइडेंस एसिस्ट, लेन कीपिंग एसिस्ट, हाई बीम एसिस्ट और फॉरवर्ड कोलाइजन अवॉइडेंस एसिस्ट सिस्टम मिल जाएगा।
अगर आप भी इलेक्ट्रिक SUV लेना चाहते हैं तो ये ऑफर आपके लिए काम का हो सकता है।