Google Message Update: स्कैम लिंक पर क्लिक किया तो मिलेगी वार्निंग, ये है नया अपडेट

Google Message को लेकर जल्द एक नया अपडेट आ सकता है। दरअसल आजकल के टाइम में मैसेज की प्रॉब्लम बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। ना चाहने के बावजूद फोन में Spam मैसेज आते रहते हैं। इसी वजह से यूजर्स परेशान होते हैं। कई बार यूजर्स इस Spam का शिकार भी हो सकते हैं। गूगल मैसेज का नया अपडेट इन्हीं Spam मैसेज को रोकने का प्रयास है। अभी गूगल इस नए अपडेट पर काम कर रहा है, जिसके बाद अगर आपके फोन में कोई भी Spam लिंक आता है तो Google Message App आपको अलर्ट कर देगा। 

Google Message Update: कैसे मिलेगी वार्निंग

मान लीजिए अगर आपके पास कोई ऐसा मैसेज आया जिसमें कोई वेब लिंक दिया गया है, जो कि किसी अनजान साइट से है, तो जब आप उसे वेब लिंक पर क्लिक करेंगे तो गूगल आपको एक वार्निंग देगा। यदि आपके पास किसी भी ऐसे नंबर से मैसेज आ रहे हैं जो आपके फोन पर सेव नहीं है, तब भी Google Message App की तरफ से आपको इन मैसेज पर Warning दी जाएगी। 

Google Message का नया फीचर है टेस्टिंग मोड पर

Google Message के बीटा वर्जन पर इस नए फीचर की अभी टेस्टिंग का काम चल रहा है।  लीक हुई जानकारी के मुताबिक अगर कोई संदिग्ध मैसेज लिंक का मैसेज आता है तो उसे पर क्लिक करने पर यूजर्स को Do You Trust The Sender की एक मैसेज वार्निंग मिलेगी, इसके बाद ये यूजर पर डिपेंड करता है कि वो उस लिंक को खोलना चाहता है या नहीं।  अगर कोई भी संदिग्ध लिंक आता है तो गूगल की तरफ से यूजर को पहले ही अलर्ट कर दिया जाएगा। 

अब नेटवर्क ना होने पर भी कर सकेंगे मैसेज

गूगल का मैसेज अपडेट तो आ ही रहा है उसके साथ ही Google Message App सैटेलाइट मैसेजिंग पर भी काम कर रहा है। अगर ये फीचर आ जाता है तो फोन में नेटवर्क ना होने की स्थिति में भी मैसेज किये जा सकेंगे। साथ ही यूजर नेटवर्क ना होने पर पिक्चर्स भी सेंड कर सकेगा। गूगल की ये सैटेलाइट कनेक्टिविटी एप्पल की सेटेलाइट कनेक्टिविटी से अलग होगी।