Ather Rizta का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर उड़ा रहा है सबके होश, फीचर्स ऐसे कि खुश हो जाएंगे

भारत में एक से बढ़कर एक दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने-अपने सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर रही हैं। दरअसल भारत में बढ़ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को लेकर कंपनियां आए दिन इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है। इसी तरह Ather Energy कंपनी की तरफ से Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी दमदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। लॉन्च होते ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रहा है तहलका। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके फीचर्स और कीमत की डिटेल्स ले लेनी चाहिए:

Ather Rizta की दमदार बैटरी

Ather Rizta में पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो इस लंबी रेंज देता है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज कवर कर सकता है। 

मोटर है दमदार

Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में बीएलडीसी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 250 W की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिस वजह से इसकी परफॉर्मेंस काफी शानदार है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो इसे 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलाए जा सकता है। 

Ather Rizta के एडवांस्ड फीचर्स

बात करें फीचर्स की तो Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की तरफ से यूएसबी चार्जिंग पोर्टल, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट ब्रेकिंग सिस्टम, बूट स्पेस और एलईडी हेडलाइट जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। 

क्या है कीमत

Ather Rizta की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 10,9,999 रुपए की एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसका ऑन रोड प्राइस थोड़ा ज्यादा हो सकता है क्योंकि इसमें टैक्स भी शामिल किया जाएगा। अगर आपके पास इतना बैलेंस नहीं है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईएमआई के जरिए भी खरीद सकते हैं। आप अपने नजदीकी शोरूम जाकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनेंस करा सकते हैं।