Eblu Feo X कर देगा राइवल्स की छुट्टी, मिलेंगे ऐसे फीचर्स की रह जाएंगे दंग

बढ़ते हुए पेट्रोल के दामों को देखते हुए आजकल के समय में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी बढ़ गई हैमे,  क्योंकि इसे एक बार खरीदने से पेट्रोल और डीजल के झंझट से मुक्ति मिल जाती है। अगर आप भी पेट्रोल के बढ़ते दामों से परेशान हो चुके हैं तो आपको आज हम एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे Eblu Feo X के नाम से बाजार में लॉन्च किया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर न सिर्फ आपके लिए किफायती होगा बल्कि आप इससे शानदार राइडिंग भी कर सकते हैं। आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के जबरदस्त फीचर्स के बारे में:

रेंज है कमाल की

Eblu Feo X को अगर आप एक बार फुल चार्ज करेंगे तो आप आसानी से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 110 किलोमीटर तक की रेंज कवर कर सकते हैं। इसमें 2.7kw का पावरफुल मोटर दिया गया है, जो 110 nm का पिक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इससे आपको जबरदस्त पिकअप मिलेगा और आप इस स्कूटर को अच्छी स्पीड से चला सकते हैं। इस स्कूटर की बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी गई है। ये बैटरी डस्ट प्रूफ तो है ही, साथ ही इस वाटर प्रूफ भी बनाया गया है। इसलिए आप बिना किसी टेंशन के राइडिंग का मजा ले सकते हैं। 

Eblu Feo X में सेफ्टी का रखा गया ख्याल

Eblu Feo X में राइडर की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है यानि अब आपको गेयर नहीं बदलना होगा। स्कूटर की आगे की तरफ टेलीस्कोप सस्पेंशन और पीछे की तरफ ड्यूल ट्यूब ट्विन सोकर सस्पेंशन के फीचर दिए गए हैं, ये फीचर्स आपको गड्ढो से भरी सड़कों पर भी कंफर्ट देंगे। 

Eblu Feo X के एडवांस फीचर्स

बात करें एडवांस फीचर्स की तो इस स्कूटर में आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर्स और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  आपको Eblu Feo X में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, नेविगेशन कॉल और मैसेज अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ऑडोमीटर के साथ तीन राइडिंग मोड्स(नॉर्मल, इको और पॉवर) के फीचर्स भी मिल जाएंगे। 

कीमत में है बजट फ्रेंडली

Eblu Feo X की कीमत की बात करें तो इस कंपनी की तरफ से 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कीमत और ऑफर्स की डिटेल्स के लिए आप नजदीकी शोरूम जाकर विजिट कर सकते हैं।