भारत के मोटर व्हीकल एक्ट में हमेशा नए-नए बदलाव किए जाते रहे हैं। जो नियम गैर जरूरी समझे जाते हैं उन्हें खत्म किया जाता है और नए जरूरी नियमों को शामिल किया जाता है, इसलिए मोटर व्हीकल नियमों के बारे में हमेशा अपडेटेड रहना बहुत जरूरी है। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त हो सकता है। आईए जानते हैं कौन-कौन से नियमों का पालन आपको गाड़ी चलाते समय करना चाहिए, ताकि आप सुरक्षित गाड़ी चला सके:
कार ड्राइव करते समय ना सुने तेज म्यूजिक
गाड़ियों के नियम चालक की सुरक्षा को देखते हुए बनाए जाते हैं। अगर आप गाड़ी में बहुत ज्यादा तेज आवाज में म्यूजिक सुन रहे हैं तो आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस चालान काट सकती है, चालान की न्यूनतम राशि है ₹100। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जुर्माना राशि को बढ़ाया भी जा सकता है और आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी जप्त किया जा सकता है।
स्पीड लिमिट का रखें ख्याल
स्कूल या अस्पताल के आसपास वाली सड़कों में तेज ड्राइविंग करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। आमतौर पर ऐसी जगह पर स्पीड लिमिट के बोर्ड भी लगे होते हैं। अगर बोर्ड नहीं भी लगा है तो भी ऐसी सड़कों पर आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा रफ्तार में ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए। अगर आप ये नियम नहीं मानते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा।
गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल करना
गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करने का नियम बहुत पहले से चला रहा है। ऐसा करने पर आप पर जुर्माना तो लगेगा ही साथ ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी जा सकता है।
फुटपाथ पर भूल कर भी ना करें ड्राइविंग
कई बार ऐसा होता है कि लोग स्कूटी या बाइक से ट्रैफिक के दौरान फुटपाथ पर गाड़ी चलाने लगते हैं। लेकिन ऐसा करना यातायात नियमों के विरुद्ध है, ऐसा करने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस जा सकता है।
Zebra Crossing का नियम
बहुत कम लोगों को पता होगा कि Zebra Crossing पर अगर आप अपनी गाड़ी रोक देते हैं या रेड लाइट को दौरान उसे पार कर लेते हैं तो आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है। दरअसल जेब्रा क्रासिंग पैदल यात्रियों के लिए बनाया जाता है और अगर उसे पार करने में यात्रियों को कोई असुविधा होगी, तो इसकी सजा आपको भुगतनी पड़ सकती है।