Android 15 का बीटा 1 वर्जन अब पब्लिकली रिलीज कर दिया गया है। पिछले कुछ हफ्तों से डेवलपर्स ने एंड्राइड के इस ऑपरेटिंग सिस्टम को प्रीव्यू में रखा था। अब इसे आम यूजर्स के लिए गूगल ने रोल आउट कर दिया है। ये गूगल का लेटेस्ट एंड्रॉयड OS का पहला बीटा वर्जन होगा। आईए जानते हैं एंड्रॉयड 15 का पहला बीटा वर्जन किन स्मार्टफोंस में मिलेगा और इसमें कौन-कौन से नए फीचर्स शामिल होंगे?
Android 15 होगा इन स्मार्टफोन में
Android 15 के अपडेट का इंतजार पिछले कुछ महीनो से किया जा रहा था। यूजर्स बेसब्री से जानना चाहते थे कि एंड्रायड 15 के जरिए उनके स्मार्टफोन में कौन-कौन से नए फीचर्स आएंगे। आपको बता दे गूगल पिक्सल 6, गूगल पिक्सल 6A, गूगल पिक्सल 6 प्रो, गूगल पिक्सल 7 प्रो, गूगल पिक्सल 7, गूगल पिक्सल 7A, गूगल पिक्सल टैबलेट, गूगल पिक्सल फोल्ड, गूगल पिक्सल 8 प्रो ओर गूगल पिक्सल 8 में एंड्रॉयड 15 का बीटा 1 वर्जन आएगा।
Android 15 के जरिए मिलेगा ये खास फीचर
फीचर्स की बात करें तो इसमें एक खास फीचर यूजर्स को मिलने वाला है। जिसके जरिये अब फोन के अंदर कोई भी App विंडोज स्टाइल में नहीं खुलेगा। बल्कि App पूरे स्क्रीन में ओपन होगा। अगर आप फोन में किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आपके ऊपर या नीचे की तरफ कोई भी ब्लैक कलर का बार बॉक्स नहीं दिखाई देगा। इस फीचर से यूजर का डिस्प्ले एक्सपीरियंस काफी अच्छा हो जाएगा और किसी भी एप्लीकेशन का कंटेंट वो पूरी स्क्रीन में देख पाएंगे।
External Braille डिस्प्ले का मिलेगा सपोर्ट
Android 15 के नए अपडेट में एक्सटर्नल ब्रेल डिस्प्ले का नेटिव सपोर्ट दिया जाएगा। ये सपोर्ट USB और ब्लूटूथ पर Hide स्टैंडर्ड का Use करता है। जिन्हें देखने में प्रॉब्लम है वो अपने ब्रेल डिस्प्ले को एंड्रॉयड डिवाइस से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और गूगल की टॉकबैक सर्विस का उपयोग भी आसानी से कर सकेंगे।
अब नहीं करना पड़ेगा एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल
एंड्रॉयड 15 के नए अपडेट के बाद यूजर अपने फोन से किसी भी एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल नहीं करेंगे, बल्कि अब एप्लीकेशन को आर्काइव(Archive) किया जाएगा। जिससे प्रोसेसर ऐप से सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि लॉगिन क्रेडेंशियल, पर्सनल डाटा आदि को सेव करने में हेल्प मिलेगी। केवल वही जानकारी हटेगी जिसे क्लाउड से दोबारा डाउनलोड किया जा सकता है। इससे एंड्रॉयड पर स्पेस बचेगा।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त 2024 तक एंड्रॉयड 15 के नये वर्जन को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन गूगल की तरफ से अभी इसके स्टेबल वर्जन की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है।