इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में MPV कारें एक से बढ़कर एक फीचर्स की लॉन्च की जा रही है। हाल ही में ये जानकारी सामने आई है ICE और EV दोनों क्षेत्रों में एमपीवी के नए मॉडल्स जल्द ही पेश किए जाएंगे। चलिए जानते हैं इन अपकमिंग 7 सीटर एमपीवी के बारे में-
MG की 7-Seater MPV जल्द की जायेगी लॉन्च
MG की नई 7-seater MPV 2025 तक भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में लॉन्च की जा सकती है। अभी कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। ये इलेक्ट्रिक MPV कूलिंग क्लाउड EV पर बेस्ड होगी और इसकी कीमत कंपनी की तरफ से 15 लाख रुपए तय की जा सकती है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत को भी अभी ऑफिशियल नहीं किया है।
New-Gen किआ कार्निवल 7-Seater MPV
न्यू जेन किआ कार्निवल 7 सीटर एमपीवी को कंपनी की तरफ से कुछ ही महीनों के अंदर भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ये नई किआ कार्निवल एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी। इस MPV में आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलेगा। इसका इंजन 200 PS पर 440nm का टॉर्क जनेरेट करता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसे 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लांच किया जाएगा
Nisan की Triber बेस्ड 7-Seater MPV
मिल रही रिपोर्ट के अनुसार Nisan की ओर से फेसलिफ्टेड मैग्नेटाइट और X-trail को लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। ये कंपनी न्यू जनरेशन की डस्टर के प्लेटफार्म पर 7-Seater MPV के मॉडल को डेवलप करने पर जोरों शोरों से लगी हुई है। इसके अलावा इस कंपनी की योजना रेनॉल्ट ट्राइबर के साथ प्लेटफार्म शेयर करने वाली एक Compact MPV बनाने की भी है। अभी इस बारे में कोई भी सूचना नहीं दी गई है कि ये MPV कब भारत में लॉन्च की जाएगी? लेकिन ऐसा अनुमान है कि अगले साल तक ये 7-Seater MPV लॉन्च की जा सकती है।