अगर आप एक नई बाइक लेने जा रहे हैं तो आपको 3 मई तक इंतजार करना होगा क्योंकि 3 मई 2024 को बजाज पल्सर का हैवी मॉडल Bajaj Pulsar NS400 लांच होने जा रहा है, जो न सिर्फ स्टाइलिश अवतार में नजर आएगा बल्कि आपको इसमें काफी दमदार फीचर्स नजर आने वाले हैं। माइलेज के हिसाब से भी ये बाइक बहुत ही टॉप क्लास की होगी। चलिए जानते हैं इसके फीचर्स की पूरी डिटेल:
Bajaj Pulsar NS400 की लॉन्चिंग
बजाज ऑटो की तरफ से कंफर्म कर दिया गया है कि अगले महीने की 3 मई को Bajaj Pulsar NS400 को लांच किया जाएगा। ये पुष्टि पल्सर N250 को लॉन्च करते समय की गई थी। आपको बता दे पिछले कुछ महीने से टेस्टिंग के दौरान कई बार Bajaj Pulsar NS400 को Spot किया गया है।
मिलेंगे तीन अलग-अलग लाइनअप
बजाज पल्सर ब्रांडेड बाइक्स के तीन अलग-अलग लाइनअप बनाए गए हैं, जिसमें शामिल है क्लासिक सीरीज की पुरानी पल्सर150, पल्सर125 और पल्सर F220। पल्सर के N सीरीज में N150, N160 और N250 के मॉडल शामिल है। बात करे NS सीरीज की तो इसमे NS124, NS160 और NS200 को शामिल किया गया है।
Bajaj Pulsar NS400 में NS का अर्थ
बजाज पल्सर में NS का मतलब है नेकेड स्ट्रीट। ये एक स्पोर्टी रेंज है, जो पल्सर ब्रांड की बाइक्स में परफॉर्मेंस पर ध्यान देती है। आने वाली NS400 को प्रीमियम मॉडल कहा जा रहा है। NS बैजिंग बहुत महत्वपूर्ण है और ये उन ग्राहकों के डिमांड को पूरा करने वाली है जो बेहतर परफॉर्मेंस की चाहत रखते हैं।
Bajaj Pulsar NS400 में मिलेंगे एडवांस फीचर्स
Bajaj Pulsar NS400 कई तरह के एडवांस फीचर्स से लैस होने वाली है। इसमें चेचिस को और मजबूती दी जाएगी। फ्रंट फॉक्स और रियर मोनोशॉक लगाए जाएंगे। इसके ब्रेकिंग सिस्टम भी अच्छी क्वालिटी के होंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसमें डुएल चैनल ABS के साथ दोनों तरफ डिस्क ब्रेक भी दिए जाएंगे।
मिलेगा बेहतरीन परफॉर्मेंस और दमदार इंजन
Bajaj Pulsar NS400 के परफॉर्मेंस की बात करें तो ये एरगोनॉमिक्स परफॉर्मेंस के साथ भारतीय मार्केट में उतारी जाएगी। ऐसी संभावना है कि इस बाइक में सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड तकनीक पर बेस्ड 373 सीसी का इंजन दिया जाएगा जो कि 39.42 bhp के पावर पर 35 nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके इंजन को असिस्ट क्लच के जरिए सिक्स स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।