FUJIYAMA Classic E-Scooter लॉन्च हुआ गरीबों के बजट में, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां

आजकल के समय में भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी एंट्री कर रहे हैं लेकिन अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें ज्यादा हैं जो हर किसी के पहुंच से बाहर है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में न सिर्फ जबरदस्त रेंज मिलती है बल्कि रोज-रोज के पेट्रोल और डीजल के खर्चों से मुक्ति मिलती है। हाल ही में FUJIYAMA Classic E-Scooter को लांच किया गया है, जिसकी रेंज तो जबरदस्त है ही, इसकी कीमत बहुत कम है। आईए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत की डिटेल्स:

FUJIYAMA Classic E-Scooter की जबरदस्त डिजाइन

FUJIYAMA Classic E-Scooter की डिजाइन की बात करें तो देखने में ये स्पोर्टी लुक वाला ई स्कूटर लगता है। इसमें सामने की तरफ ट्विन बैरल एलईडी हेडलैंप्स मिल जाएंगे जिसके जरिए रात के समय में अच्छी रोशनी मिलती है। इसमें कॉम्बी ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया गया है। इसके टायर 12 इंच के ट्यूबलेस टायर्स है। 

फीचर्स हैं जबरदस्त

फीचर्स की बात करें तो FUJIYAMA Classic E-Scooter में डिजिटल स्पीडोमीटर मिल जायेगा। इसमें बड़े बूट स्पेस, टेलीस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन, 3 FWD + 1 रिवर्स मोड( City, Sports, Eco),एंटी थेफ्ट अलार्म और  IoT enabled portable battery जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। 

FUJIYAMA Classic E-Scooter की बैटरी और मोटर कैपेसिटी

FUJIYAMA Classic E-Scooter में 2.05 kwh की IoT इनेबल्ड लिथियम आयन फास्फेट बैट्री दी गई है, जो 3000 वाट के मोटर से जुड़ी है। 

माइलेज है जबरदस्त 

इंडियन मार्केट में FUJIYAMA Classic E-Scooter को अच्छे माइलेज के साथ लॉन्च किया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 140 किलोमीटर की माइलेज रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड है 60 किलोमीटर प्रति घंटा।  इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र 4 घंटे का ही समय लगता है। 

क्या है इंडियन मार्केट में FUJIYAMA Classic E-Scooter की कीमत

भारतीय बाजार में FUJIYAMA Classic E-Scooter की कीमत की बात करें तो वो है 79,999 रुपये X-Showroom। आप इसे 499 रुपये देकर बुक करा सकते हैं। इसे फाइनेंस करने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट या फिर नजदीकी शोरूम जाकर पूरी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।