अगर आपको म्यूजिक से प्यार है और आप एक ब्लूटूथ स्पीकर ढूंढ रहे हैं जो अच्छे फीचर से लैस हो तो Xiaomi ने हाल ही में Xiaomi Sound Outdoor और Xiaomi Sound Pocket का ब्लूटूथ स्पीकर को पेश किया है। ये स्पीकर्स देखने में बहुत स्टाइलिश है और उनका वजन बहुत कम है। आसानी से इन्हें एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी वाटरप्रूफ फीचर, ये बारिश में भी खराब नहीं होते। आइये जानते हैं फीचर्स की डिटेल्स:
Xiaomi Sound Pocket के फीचर्स
Xiaomi Sound Pocket के फीचर्स की बात करें तो एक चार्जिंग में ये 40 फ़ीसदी वॉल्यूम के साथ 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें भी एक लांग लास्टिंग बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और ये पोर्टेबिलिटी के मामले में काफी Easy Portable है। इसे कहीं भी आसानी से लाया और ले जाया जा सकता है। इसे IP67 की रेटिंग मिली है। ये एक वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बॉडी के साथ लांच किया गया है।
Xiaomi Sound Outdoor के फीचर्स
Xiaomi Sound Outdoor एक आकर्षक डिजाइन के साथ लांच किया गया है। इसकी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है 5.4। इसकी बैटरी की क्षमता है 2600 mAh। कंपनी का दावा है कि इसे 50% वॉल्यूम के साथ 12 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ब्लूटूथ की बैटरी लांग लास्टिंग बैकअप देती है। इसे पकड़ने के लिए इसमें एक रबर का स्ट्रिप दिया गया है, जिससे होल्ड करने में आसानी रहती है। इसमें एक इनबिल्ट सबवूफर है और इसका साउंड आउटपुट है 30W। बड़े साउंड सिस्टम के लिए ये ब्लूटूथ स्पीकर 100 यूनिट तक लिंक कर सकता है।
Xiaomi Bluetooth Speakers की कीमत
Xiaomi Sound Pocket और Xiaomi Sound Outdoor ब्लूटूथ स्पीकर्स को कंपनी की तरफ से ग्लोबल साइट पर स्पेसिफिकेशंस के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि भारत में अभी इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई भी ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द से भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।