भारतीय Airtel देश का जाना माना नेटवर्किंग ब्रांड है जिसके 5G की सेवा को बहुत से लोग पसंद कर रहे हैं। पूरे तमिलनाडु में एयरटेल ने अपने 5G की सेवा को सक्सेसफुली लॉन्च किया है। पिछले 6 महीने को दौरान तमिलनाडु में 5G यूजर्स काफी ज्यादा बढ़े हैं। मंगलवार को दी गई जानकारी में कंपनी की तरफ से बताया गया कि वर्तमान में उसकी 5G सेवा का 5.9 मिलियन ग्राहक आनंद उठा रहे हैं। आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स
Airtel 5G की कनेक्टिविटी की विश्वसनीयता बढ़ी
मंगलवार को जारी किए गए बयान के दौरान भारतीय एयरटेल ने ये जानकारी दी कि तमिलनाडु के सभी शहरों में 5G सेवा को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। इतना ही नहीं सारे जिले के लोग भी 5G नेटवर्किंग का लाभ उठा सकते हैं। ये दर्शाता है कि आने वाली पीढ़ी में अच्छी नेटवर्क कनेक्टिविटी मिल पाएगी। व्यापक नेटवर्क परिनियोजन की वजह से एयरटेल की सेवाओं को बहुत ही प्रभावी ढंग से बढ़ाया गया है। अब ग्राहक आसानी से 5G टेक्नोलॉजी अपना सकते हैं।
Airtel की ग्रोथ में हुआ इजाफ़ा
तमिलनाडु की भारतीय एयरटेल के सीईओ तरुण विरमानी के अनुसार तमिलनाडु में 5G नेटवर्क को ज्यादा से ज्यादा अपने के लिए जरूरी नेटवर्क बेस के निर्माण में कंपनी ग्रोथ कर रही है। साथ ही उन्होंने एयरटेल के ग्राहकों की प्रति धन्यवाद भी व्यक्त किया है और ये भी कहा है कि बहुत से ग्राहकों ने फ्री में अनलिमिटेड 5G सेवा का आनंद लेने के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के इस सेवा को अपग्रेड किया है। कंपनी का प्रयास है कि वो ग्राहकों को सबसे विश्वसनीय नेटवर्क से लगातार जोड़े रखेगी।
क्यों करते हैं लोग एयरटेल की नेटवर्क पर विश्वास
दरअसल गांव से लेकर शहरों तक एयरटेल का नेटवर्क विस्तारित है और लोग इसमें बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं। एयरटेल की नेटवर्क कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी है और एयरटेल अपनी सुविधाओं और सेवाओं को सुधारने का भी प्रयास निरंतर करता रहता है। जिस वजह से ग्राहकों को इसके नेटवर्किंग में कोई भी समस्या नहीं आती और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक एयरटेल कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करते हैं।