Whatsapp को मिला Meta AI का सपोर्ट, अब यूजर्स उठा पायेंगे इस सुविधा का लाभ

Whatsapp एक पॉपुलर चैटिंग App है जिसका उपयोग भारत में लाखों लोग कर रहे हैं। अब इस एप्लीकेशन के यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलने जा रहा है। मेटा अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ अपने AI मॉडल Llma 3 को इंटीग्रेटेड करना शुरू कर चुका है। इससे यूजर्स रियल टाइम में इमेज और कंटेंट जनरेट कर सकेंगे। आइये जानते हैं इस फीचर से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं:

Whatsapp यूजर्स को मिलेगा Meta AI का साथ

भारत में Meta AI का फीचर अब इंस्टाग्राम के बाद Whatsapp Users को भी मिलने लगा है। कंपनी के अनुसार इमेज जनरेशन को तेज बनाने के लिए इस फीचर का Use किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर रियल टाइम में टेक्स्ट की मदद से इमेज भी क्रिएट कर सकेंगे। 

Type करते ही बन जायेगी Image

Whatsapp यूजर्स जैसे ही टाइप करना शुरू करेंगे उन्हें एक इमेज देखनी शुरू हो जाएगी। अक्षर टाइप होते ही Image बदलाव देखे जा सकते हैं। इसे समझाने के लिए Meta ने एक एनिमेशन भी शेयर किया। जिसमें व्हाट्सएप चैट में Meta AI Imagine फीचर को Use करने के दौरान टेक्स्ट में टेक्स्ट इमेज में बदलता है। 

यूजर्स कर सकेंगे Artwork का उपयोग

फेसबुक की पैरंट कंपनी Meta का मानना है कि ये पहले से ज्यादा शार्प और हाई क्वालिटी का इमेज जेनरेशन फीचर है, जिसमें इमेज टेक्स्ट को शामिल करके Image जनरेट की जा सकती है। इस फीचर की मदद से वेडिंग साइनेज, यूजर्स एल्बम आर्टवर्क और बर्थडे डेकोर तैयार किया जा सकता है। इतना ही नहीं इमेज क्रिएट करने के लिए AI Assistant, Prompt लिखने में भी यूजर की हेल्प करेगा। Users इस फीचर की मदद से अब GIF भी खुद से तैयार कर सकेंगे। 

Meta AI का बढ़ता Circle

Meta अपने सभी एप्लीकेशन फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के लिए AI फीचर को रोल आउट कर रही है। इस समय भारत में इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप यूजर को Meta AI का एक्सेस मिलने लगा है। अमेरिकी यूजर इस फीचर को Ray-Ban Meta Smart ग्लासेस में Use कर सकते हैं। ये फीचर Meta Quest में भी देखने को मिलेगा।