Bajaj Chetak E-Scooter की लॉन्चिंग होगी अगले महीने, होगा किफायती वेरिएंट

Bajaj Chetak E-Scooter को कंपनी की तरफ से अगले महीने पेश किया जा सकता है। इस साल की शुरुआत में कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अपडेट मिला था। ये भी देखा गया था कि इसकी कीमतें ज्यादा हो सकती हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक किफायती स्कूटर होगा। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स:

Bajaj Chetak E-Scooter की संभावित कीमत

जबसे ये रिपोर्ट सामने आई है कि बजाज चेतक के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती कीमतों में लॉन्च किया जाएगा तबसे ग्राहकों में बहुत ही उत्सुकता है कि आखिर इसकी कीमत क्या होगी। अभी कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल अपडेट नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये एक्स शोरूम के आसपास हो सकती है। इसका अर्बन वेरिएंट इसे किफायती बनाएगा। वर्तमान में बजाज चेतक की कीमत 1.23 लाख रुपए X-Showroom है। इसके टॉप वैरियंट की कीमत 1.47 लाख रुपए X-Showroom है। 

आखिर क्यों बढ़ी कीमतें

दरअसल हुआ यूं की FAME सब्सिडी खत्म हो गई है और इसी साल जुलाई तक अस्थाई EMPS प्रोत्साहन लागू हो गया, जिस वजह से हर जगह टू व्हीलर की कीमत बढ़ चुकी है। अधिकांश निर्माता ने खरीदारों को आकर्षित करने के लिए मूल्यों में आंशिक वृद्धि ही की है। 

इन राइवल्स के छूटेंगे पसीने

ऐसा माना जा रहा है कि बजाज चेतक E-स्कूटर में काफी सारे अपडेटेड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं और ये किफायती एक स्कूटर होगा। बाजार में आने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला SX और नए एथर रिज़्टा सहित कई रायवल्स को तगड़ी टक्कर दे सकता है। 

क्या कहना है कंपनी के कार्यकारी निदेशक का

बजाज ऑटो की कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कंपनी आगे विकास कर रही है।  उन्होंने बहुत ज्यादा डिटेल्स नहीं दी है लेकिन ये खुलासा जरूर किया है कि आने वाली नई लॉन्चिंग में सामूहिक अपील होगी। नई एंट्री लेवल चेतक की कास्ट को कंट्रोल करने के लिए एक हब मोटर और एक छोटी बैटरी पैक के साथ नया स्कूटर आ सकता है, जिस वजह से इसकी कीमत कंट्रोल में रह सकती है।