जिन गाड़ियों में किसी भी तरह का मोडिफिकेशन किया जा रहा है और पुलिस को ये पता चल रहा है तो वो उसका चालान काट रही है। ऐसे टू व्हीलर पुलिस को दूर से ही पहचानने में आ जाते हैं। Traffic Rules के अनुसार चालान को बढ़ाकर इस समय ₹25000 तक कर दिया गया है। इतना ही नहीं अगर आप मोडिफाइड गाड़ियों को लेकर चलते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस तक कैंसिल हो सकता है। इसलिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है। आईए जानते हैं ट्रैफिक नियमों के अनुसार किन-किन कंडीशंस पर चालान कट सकता है?
Traffic Rules के अनुसार मोडिफाइड गाड़ियों पर लगाया जाता है तगड़ा चालान
शायद ही कुछ लोगों को पता हो कि मोटरसाइकिल या फिर स्कूटर में मॉडिफिकेशन कराना गैर कानूनी होता है। इन दोनों ट्रैफिक पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है और जो भी मोडिफाइड टू व्हीलर है उन्हें पड़कर उनका चालान कर रही है। Traffic Rules की माने तो किसी भी वाहन में कराए जाने वाले मोडिफिकेशन के लिए आपसे जुर्माना लिया जा सकता है और आपके टू व्हीलर को जप्त भी किया जा सकता है।
फैंसी नंबर प्लेट लगना भी है गैरकानूनी
फैंसी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करना भी गैरकानूनी होता है, अगर आपको ये नियम नहीं पता था तो आप जान लें कि सरकार की तरफ से नंबर प्लेट का एक निश्चित स्टाइल है। अगर उससे डिफरेंट स्टाइल में आप नंबर प्लेट लगाते हैं तो आप पर जुर्माना लग सकता है। नंबर प्लेट की सभी डिजिट साफ दिख रही हो और उन्हें फैन्सी तरीके से ना लिखा गया हो। हमेशा उन नंबर प्लेट का इस्तेमाल करना चाहिए जिसे आरटीओ ने सर्टिफाइड किया है।
साइलेंसर से आएगी आवाज तो कट जाएगा चालान
कई बार साइलेंसर खराब होने की वजह से लोग अपने साइलेंसर को मॉडिफाई कर देते हैं। लोग बाइक में कभी-कभी ऐसा साइलेंसर भी लगवा देते हैं जो तेज आवाज करता है या फिर इसमें से पटाखे छूटने की आवाज आती है। ऐसा साइलेंसर अगर आप इस्तेमाल करेंगे तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं क्योंकि पुलिस आपका चालान काट सकती है और आपके ऊपर तगड़ा जुर्माना भी हो सकता है। इसलिए Traffic Rules के अनुसार ही साइलेंसर का इस्तेमाल करें।