Samsung Galaxy: ग्राहकों की हो गई बल्ले बल्ले अब फ्री में कर सकेंगे डिस्प्ले रिप्लेसमेंट जानिए डीटेल्स

अगर आप Samsung Galaxy के यूजर है तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है क्योंकि सैमसंग कंपनी की तरफ से भारतीय यूजर्स को मिल रहा है फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट का शानदार मौका। आखिर ये प्रोग्राम क्यो चलाया जा रहा है और कौन-कौन से ग्राहक डिस्प्ले रिप्लेसमेंट करवा पाएंगे? चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स

क्या है डिस्प्ले रिप्लेसमेंट प्रोग्राम

सैमसंग कंपनी की तरफ से गैलेक्सी यूजर्स को मुफ्त में डिस्प्ले रिप्लेसमेंट की सुविधा दी जा रही है। सैमसंग की तरफ से ये प्रोग्राम खासकर गैलेक्सी डिवाइस में सुपर एमोलेड डिस्प्ले की ग्रीन लाइन को परेशानी को खत्म करने के लिए शुरू किया गया है। जो Users शुरुआत में पुराने गैलेक्सी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे थे उन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और लगातार यूजर्स की ये शिकायत आ रही थी। इसमें पुराने मॉडल की यूजर के साथ-साथ गैलेक्सी S21 और गैलेक्सी S22 सीरीज के यूजर्स भी शामिल है। 

फ्री में करा सकेंगे सर्विस

एक जारी किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक सैमसंग इंडिया वारंटी खत्म होने के बाद भी कुछ सिलेक्टेड मॉडल मे इस सर्विस को प्रोवाइड किया जाएगा। ये सर्विस केवल एक बार ही मिलेगी। इस सर्विस का लाभ लेने के लिए सैमसंग सर्विस पॉइंट पर जाना होगा, जिसकी आखिरी तारीख है 30 अप्रैल 2024। सैमसंग के मॉडल में शामिल है S20 सीरीज, नोट 20/ अल्ट्रा, S21 सीरीज, S22 अल्ट्रा सीरीज। 

ये यूजर्स ही कर सकेंगे डिस्प्ले रिप्लेसमेंट

Display Replacement की सुविधा उन्ही यूजर्स को प्राप्त होगी जिनका सैमसंग का फोन 3 साल पुराना है। नया फोन खरीदने के 3 साल के अंदर ही इस सर्विस का फायदा मिल सकेगा और फोन पर किसी भी तरह का फिजिकल डैमेज नहीं होना चाहिए। 

आपको भी अगर ये समस्या आ रही है और आपका मॉडल भी दिए गए मॉडल में से एक है तो आप इस सर्विस का फायदा 30 अप्रैल 2024 से पहले पहले उठा ले।