ऐसा माना जा रहा है कि Oppo कंपनी जल्द ही अपना A सीरीज का स्मार्टफोन Oppo A60 लॉन्च करेगी। ओप्पो A60 को ओप्पो A59 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर कई स्पेसिफिकेशंस के साथ देखा गया है। इससे ये संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही ये स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में आ सकता है। लिस्टिंग के अकॉर्डिंग जो भी स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं, वो इस प्रकार से हैं:
CPH2631 मॉडल नम्बर के साथ किया गया लिस्ट
Oppo A60 के स्मार्टफोन को CPH2631 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच के डेटाबेस पर लिस्ट किया गया है। यहां पर इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स भी मिल रही है, आपको बता दे इस स्मार्टफोन में सिंगल कोर टेस्ट में 413 नंबर हासिल किए हैं और इसको मल्टी कोर टेस्ट में कुल 1438 नंबर मिले हैं।
कैसा होगा प्रोसेसर
बात करें प्रोसेसर की तो CPH2631 कोड नेम से ये संकेत मिल रहे हैं कि इसका प्रोसेसर ऑक्टाकोर चिपसेट हो सकता है। ये तगड़ी परफॉर्मेंस देगा। इसे एड्रेनो 610 सीपीयू के साथ अटैच किया जा सकता है। हालांकि भी कंपनी की तरफ से प्रोसेसर के बारे में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
संभावित डिस्प्ले
बात करें डिस्प्ले की तो ओप्पो A60 के फोन में पंच होल डिस्प्ले मिल सकती है। कुछ दिनों पहले इस स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल पर भी देखा गया था, जिससे ये जानकारी मिली थी कि डिस्प्ले कैसी हो सकती है।
कैमरा और बैटरी फीचर्स
Oppo A60 में 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा मिलने की संभावना है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। बात करें बैटरी की तो इसकी बैटरी 5000 mAh की हो सकती है, जिसके साथ 45 वाट का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।