Tinder New Update: अब मम्मी-पापा और दोस्तों को भी खबर रहेगी कि किसको डेट कर रहे हैं आप, जाने इस नए फीचर के बारे में

Tinder New Update आ चुकी है, जिसके तहत अब आपकी डेटिंग पार्टनर का पता आपकी माता-पिता और दोस्तों को भी रहेगा।  Tinder एक पॉपुलर डेटिंग एप है। जिसके जरिए लोग अपने लाइफ पार्टनर की तलाश करते हैं, लेकिन इससे बहुत सारे Scams भी होते हैं इसलिए अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें एक बड़ा फीचर ऐड किया है। आईए जानते हैं उसे टीचर की पूरी डिटेल्स

Add हुआ Share My Date फीचर

टिंडर के जरिए बहुत सारे Scams होने लगे थे, इसके बाद कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया और इसमें Share My Date का एक नया फीचर पेश किया। जिसके जरिये टिंडर यूजर अपने आने वाली डेट्स के बारे में अपनी फैमिली और दोस्तों को भी जानकारी दे सकेगे। इससे Scam होने के चांसेस काम हो सकते हैं। ये फीचर कंपनी ने अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐड किया है। 

ये टिंडर यूजर देंगे अपनी डेट की डिटेल्स

जिन यूजर्स की उम्र 30 वर्ष से कम है वो अपने दोस्तों को डेट की डिटेल्स शेयर कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार अभी भी 51% टेंडर यूजर अपने दोस्तों के साथ डेटिंग की जानकारी शेयर करते हैं 19℅ टिंडर यूजर अपने माता-पिता के साथ डेट की जानकारी शेयर करना पसंद करते हैं। 

कैसे करेगा ये नया फीचर काम? 

इस नये फीचर से सिंगल लिंक को जनरेट किया जा सकेगा। इस लिंक में पार्टनर के बारे में पूरी जानकारी होगी और साथ ही लोकेशन, टाइम और डेट की भी पूरी जानकारी होगी। लिंक को 30 दिन पहले एडवांस में सेटअप किया जा सकेगा।

यूजर की डेट प्लान में एडिटिंग की सुविधा भी इस फीचर के तहत मिलेगी। इस तरह से ये लिंक आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं। जिससे आपके दोस्त अपडेटेड रह सकते हैं कि आप इस समय अपने पार्टनर के साथ कहां है। इससे आपकी आप ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे।