कोई भी गाड़ी चलाते समय सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आपका दिमाग कंसंट्रेट और एक्टिव रहे। किसी भी तरह के संभावित हादसे से बचने के लिए कार या किसी भी गाड़ी के ब्रेक सही होना जरूरी है, लेकिन जब Break Fail हो जाते हैं, तो दिमाग भी काम कर देना बंद कर देता है और व्यक्ति पैनिक करने लगता है। आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिसे आप कार के ब्रेक फेल होने की स्थिति से आसानी से निपट सकते हैं।
Break Fail होने पर बिल्कुल भी एक्सीलेटर और क्लच को ना प्रेस करें
सबसे पहली चीज जो आपको बिल्कुल नहीं करनी है कि कार के Break Fail होने की कंडीशन में एक्सीलेटर से पैर हटा लें, इससे आपकी गाड़ी अपने आप Slow हो जाएगी। आपको क्लच भी नहीं दबाना है, जिससे गाड़ी स्मूथली चलेगी और सबसे बड़ी बात आपको घबराना बिल्कुल भी नहीं है।
गियर को करें चेंज
गाड़ी के गियर को एक नंबर पर चलाएं। ध्यान रहे गियर चेंज करते वक्त भी क्लच बिल्कुल ना दबाएं। जैसे ही आपकी गाड़ी पहले गियर पर आएगी इंजन पर लोड पड़ेगा और गाड़ी की स्पीड अपने आप स्लो हो जाएगी।
ब्रेक पैडल को प्रेस करें
अगर आपकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया है, उसके बावजूद भी ब्रेक पैडल को बार-बार प्रेस करना जारी रखें। कई बार ऐसा होता है कि ब्रेक फंस जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ तो वो फिर से काम करना शुरू कर देगा और आपकी गाड़ी सही चलने लगेगी।
हॉर्न बजाते रहे और लाइट रखें ऑन
गाड़ी का Break Fail हुआ है इसका संदेश दूसरी गाड़ियों को देने के लिए आप अपनी गाड़ी से लगातार हॉर्न बजाए और कार का हेडलैंप भी ऑन रखें। इतना ही नहीं अगर आपकी गाड़ी में इमरजेंसी लाइट की सुविधा है तो उसे भी जला दे और ये कोशिश करें कि कार किसी भी चीज से टकराये नहीं।
इस तरह से अगर आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान देंगे तो आप किसी भी बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं। कोशिश ये भी करें कि जब आपकी गाड़ी का ब्रेक फेल है तो उसे भी भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर खाली जगह पर ले जाएं, ताकि आप संभावित दुर्घटना से बच सकें।