Smartphone Tips: गर्मियों के समय टेंपरेचर ज्यादा होने की वजह से ये बहुत जरूरी है कि हम अपने स्मार्टफोन को अच्छी तरह से कैरी करें। लंबे समय तक फोन को चलते रहने से फोन की बैटरी और अंदर के पार्ट्स खराब हो सकते हैं, इसलिए अगर आप कुछ आदतें बदल लेंगे तो आपका स्मार्टफोन लंबे समय तक चलेगा और गर्मियों में आपका फोन को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा:
ज्यादा देर तक चार्जिंग पर ना लगाएं स्मार्टफोन
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने फोन को रात में चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं और फिर सुबह निकालते हैं। अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं तो गर्मियों के समय ये गलती बिल्कुल भी ना करें। फोन को चार्जिंग में लगाकर भूल जाने से आपका फोन ओवर चार्ज हो जाएगा और कई मामलों में फोन ब्लास्ट भी कर देता है।
कार के डैशबोर्ड पर ना छोड़े अपना स्मार्टफोन
गर्मियों में स्मार्टफोन को कार के डैशबोर्ड पर रखने की वजह से इस पर धूप पड़ेगी और ये और ज्यादा गर्म हो जाएगा। इससे आपकी डिस्प्ले और बैटरी दोनों ही डैमेज हो सकती है। प्रोसेसर पर भी नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए गर्मियों के समय फोन को कार के डैशबोर्ड पर बिल्कुल भी ना रखें।
मोटे कवर का ना करें इस्तेमाल
गर्मियों के समय काले रंग के मोटे कवर को स्मार्टफोन पर नहीं लगाये, क्योंकि इससे फोन ज्यादा गर्म हो जाएगा और चार्जिंग के दौरान उन्हें नुकसान पहुंच सकता है। अगर आप मोटे स्मार्टफोन कवर का इस्तेमाल करते हैं तो चार्जिंग के दौरान उसे निकाल जरूर दें।
फोन पर ना पड़े अतिरिक्त प्रेशर
अगर आप फोन को तकिये के नीचे रखकर सो रहे हैं या अपने बैक पाकिट में आप स्मार्टफोन को रखते हैं, जिससे उस पर दबाव पड़ रहा है तो इससे आपकी बैटरी डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप कहीं बैठ रहे हैं तो आप अपने फोन को पॉकेट से निकालकर टेबल पर रख दे और तकिया के नीचे फोन रख कर बिल्कुल भी ना सोए।