Nothing Phone 2A का नया एडिशन आज यानि 29 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च हो चुका है। कंपनी की तरफ से ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की गई थी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन का ऑल-ब्लू इमेज शेयर किया गया था,जिसके बारे में टिपस्टर @Technerd_9 ने ये दावा किया है कि इसमें स्पेशल ब्लू कलर ऑप्शन दिया जा सकता है। टिपस्टर की तरफ से स्पेशल एडिशन का रिफरेंस इमेज भी शेयर किया गया था। आईए जानते हैं इसके फीचर्स की पूरी डिटेल्स:
Nothing Phone 2A का संभावित डिस्प्ले फीचर
Nothing Phone 2A में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन है 1080×2412 पिक्सल। इसका रिफ्रेश रेट 120hz है और ये स्मार्टफोन 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस उत्पन्न करती है। इतना ही नहीं इस फोन के स्क्रीन पर आपको गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा।
प्रोसेसर है कमाल का
Nothing Phone 2A के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। ये इसे तेजी से चलाने में काफी मदद करता है। प्रोसेसर के जरिए आप फोन को स्मूथली चला सकते हैं।
ड्यूल कैमरे से लैस है Nothing Phone 2A
Nothing Phone 2A के स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ-साथ ड्यूल कैमरे भी दिए गए हैं। इसका मेन कैमरा है 50 मेगापिक्सल का। इसके अलावा बैक पैनल में कंपनी की तरफ से 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी लगा है, इसके जरिए अच्छी क्वालिटी की पिक्चर्स और वीडियो क्लिक कर सकते हैं।
बैटरी होगी दमदार
नथिंग के इस फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसको सपोर्ट करती है 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
क्या है कीमत
Nothing Phone 2A की बिक्री 2 में को दोपहर 12:00 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी और एक दिन के लिए यानि केवल 2 May के लिए इसकी कीमत 19,999 रुपये होगी। कंपनी की तरफ से इस जीरो ऑवर लाइव सेल कहा गया है, जिसमें ग्राहकों को CMF ऑडियो प्रोडक्ट के जीतने का मौका भी मिलेगा।
इसके तीन वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8GB RAM वेरिएंट की कीमत होगी 23,999 रुपये। 12 जीबी RAM वेरिएंट और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत होगी 27,999 रुपये और 8GB RAM वेरिएंट और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत होगी 25,999 रुपये।