Car Accessories को बहुत से लोग काफी पसंद करते हैं। कार खरीदने के बाद उसमें कई तरह की ऐसेसरिज लगवाई जाती हैं लेकिन यही एसेसरीज कई बार आपकी सेफ्टी के लिए खतरा बन सकती हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि कार एसेसरीज लगवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना ये आपकी सेफ्टी पर एक कड़ा प्रश्न चिन्ह हो सकता है। आईए जानते हैं उन बातों के बारे में
Car Accessories की क्वालिटी का रहे ख्याल
Car Accessories का उपयोग करते समय एक बात हमेशा ध्यान रखें कि एसेसरी की क्वालिटी काफी अच्छी हो। हल्की क्वालिटी की एसेसरी आपकी कार के लिए खतरा हो सकती है। किसी अच्छी कंपनी की एसेसरीज का ही उपयोग करें जिससे आपकी कार की सेफ्टी बनी रहे।
बरते सतर्कता
Car Accessories का उपयोग करते समय ये ध्यान रखें कि कही जोखिम बढ़ ना जाए। कुछ Car Accessories ऐसी होती है जिसकी वजह से हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी Car Accessories बिल्कुल भी ना लगवाएं जिससे यात्रियों की सुविधा को खतरा हो।
Car Accessories को जरूरत के अनुसार ही लगवाएं
Car Accessories को जरूरत से ज्यादा लगवाने पर कार की कंडीशन पूरी हो सकती है, इसलिए जितना जरूरत हो उतना ही कार एसेसरीज लगवाना चाहिए ताकि कार को लंबे समय में होने वाले नुकसान होने से बचाया जा सके। इसके अलावा आपको vअपने बजट का भी ध्यान रखना चाहिए।
ना करें ट्रैफिक के नियमों को नज़रअंदाज
कुछ कर एसेसरीज लगवाना ट्रैफिक के नियमों के विपरीत है। ट्रैफिक के नियमों को नजरअंदाज ना करें, वरना पुलिस आप की ओर से की गई कार्यवाही में भी फंस सकते हैं और जुर्माने के साथ आपकी गाड़ी को भी जब्त किया जा सकता है। सबसे पहले ये सुनिश्चित कर लें कि जो एसेसरीज आप लगवाने जा रहे हैं, वो किसी भी तरह की यातायात नियमों की विपरीत ना हो।