Maruti Swift Hybrid Car: अब नही रुकेगी आपकी कार, चलाएं बैटरी और पेट्रोल दोनों से 

ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस समय इलेक्ट्रिक वाहन बहुत लोकप्रिय हो रही हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे बड़ी कमी ये होती है कि अगर रास्ते में बैटरी खत्म हो जाती है तो ग्राहक को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ग्राहकों को परेशानियों से बचाने के लिए मारुति ने अपना एक नया वेरिएंट लॉन्च करने की ठानी है जिसका नाम होगा Maruti Swift Hybrid Car, जो बैटरी और पेट्रोल दोनों से चल सकेगी।  ऐसा माना जा रहा है भारतीय मार्केट में ये फोर व्हीलर सितंबर 2024 तक आ सकती है। आईए जानते हैं इस फोर व्हीलर में कौन-कौन सी खूबियां देखने को मिल सकती हैं? 

Maruti Swift Hybrid Car की खूबियां

Maruti Swift Hybrid Car के फीचर्स की सारी जानकारी अभी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है। ये गाड़ी दमदार फीचर्स से लैस होगी और बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने में सक्षम होगी।  मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसमें एक 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैडल शिफ्टर जैसे फीचर्स भी इस फोर व्हीलर में देखने को मिल सकते हैं । 

इंजन होगा पॉवरफुल

Maruti Swift Hybrid Car के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का K12c पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 48-Vault का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जाएगा, जिसकी वजह से ये फोर-व्हीलर दमदार परफॉर्मेंस कर सकती है। कार का इंजन 105PS पर 140 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। 

पैसेंजर की सेफ्टी का रखा जाएगा ख्याल

मारुति अपनी इस हाइब्रिड फोर व्हीलर में पैसेंजर सेफ्टी का खास ख्याल रखने वाली है, ऐसी सूचना मीडिया की तरफ से मिल रही है। इस वजह से इस कार में आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, स्पीडोमीटर और ABS के साथ IBD जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। सेफ्टी के तौर पर कंपनी की तरफ में रियर पार्किंग सेंसर भी लगाया जाएगा। 

क्या होगी Maruti Swift Hybrid Car की कीमत

Maruti Swift Hybrid Car को अभी लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही और इसकी संभावित कीमत 10.01 लाख रुपए से 12.49 लाख रुपए हो सकती है। लॉन्चिंग के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि कार के एग्जैक्ट प्राइस क्या है।