Spam Calls Blocker Apps: आजकल के समय में शायद ही कोई ऐसा है जो एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल नहीं करता हो। आजकल के समय में एंड्रॉयड फोन पर बहुत सी Spam Calls आती हैं और कोई भी इन्हें पिक नहीं करना चाहता। अगर आप भी इस Spam Caller से बचना चाहते हैं तो आपके एंड्रॉयड फोन पर Spam Calls Blocker Apps इंस्टॉल होने चाहिए जिससे आपका समय भी बचेगा और आप फ्रॉड के शिकार भी नहीं हो पाएंगे। आज हम आपको कुछ ऐसी ही एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिनके जरिये आप अनचाही काल्स से छुटकारा पा सकते हैं:
Call Blocker App
Call Blocker App की मदद से आप अनचाही काल्स से मुक्ति पा सकते हैं। ये एक यूजर फ्रेंडली कॉल ब्लॉकिंग एप्लीकेशन है। इस ऐप के साथ एक और सुविधा मिलती है कि ब्लॉक किये गए सभी नंबर की लिस्ट आप आसानी से देख सकते हैं। अगर आप अपने ब्लॉक लिस्ट में नया नंबर जोड़ेंगे तो उस नंबर से आपके पास दोबारा कॉल नहीं आएगी।
Truecaller App
ये बहुत ही पॉपुलर ऐप है। हर दूसरा यूजर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता है और ये एप्लीकेशन स्पैम काल्स, और टेली मार्केटिंग कॉल्स को पहचान कर उन्हें अपने आप ही ब्लॉक कर देती हैं। इसके अलावा इसमें कॉल रिकॉर्डिंग फ्लैश मैसेज जैसी सुविधा भी मौजूद है।
Mr. Number
इस एप्लीकेशन की मदद से आप अनजान कॉल्स को पहचान कर उसे Spam Zone मे डाल सकते हैं। इससे आपके साथ फ्रॉड नहीं हो पाएगा। ये स्पेसिफिक नंबर के लिए कॉल/एसएमएस ब्लॉक करने की सुविधा भी प्रदान करता है। अगर आपके फोन पर टेली मार्केटिंग की बहुत सी काल्स आती हैं तो आप इस एप्लीकेशन के जरिए उनसे छुटकारा भी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपके एंड्रॉयड फोन पर इनमें से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं है तो उन्हें आज ही डाउनलोड करें क्योंकि ये एप्लीकेशन न सिर्फ इस Spam कॉल से मुक्ति दिलाएंगी, बल्कि आपके साथ होने वाले फ्रॉड से भी आपको बचा पाएंगी।