आजकल के समय में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से बहुत से लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना पसंद कर रहे हैं। इन गाड़ियों में एक बार का इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है और ये कम समय में ज्यादा रेंज कवर कर सकती हैं। ऐसे में अपने ग्राहकों के लिए हुंडई की तरफ से Hyundai Kona Electric कार को मार्केट में उतारा गया है। इसके फीचर्स काफी दमदार हैं, आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार की खूबियां क्या हैं?
Hyundai Kona Electric कार की मोटर पॉवर
Hyundai Kona Electric कार को दमदार मोटर के साथ लांच किया गया है, जिसकी क्षमता है 134.1 bhp। इस कार का इंजन 395nm का टॉर्क जनरेट करता है। 57 मिनट में ये इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज होने के बाद ये गाड़ी 452 किलोमीटर की रेंज कवर करती है। अन्य गाड़ियों की अपेक्षा इसकी रेंज काफी अच्छी है। इसमें एक इलेक्ट्रिक इंजन का ऑप्शन मिलता है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
डिजाइन है शानदार
Hyundai Kona Electric कार देखने में बहुत आकर्षक है। ये 5 सीटर फोर व्हीलर है जिसकी लंबाई 4180 मिलिमीटर, व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर का है। युवाओं को इस कार की डिजाइन काफी पसन्द आ रही है।
Hyundai Kona Electric कार की कीमत
Hyundai Kona Electric Car को भारतीय मार्केट में 23.84 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वैरियंट की कीमत की बात करें तो वो है 24.02 लाख एक्स शोरूम। भारतीय मार्केट में इसके दो कलर वेरिएंट उपलब्ध हैं एक एबिस ब्लैक और एटलस वाइट। इसके ऑन रोड प्राइस थोड़े ज्यादा हो सकते हैं। इसे EMI के साथ खरीदने के लिए आपको अपने नजदीकी हुंडई शोरूम जाकर EMI और फाइनेंस की डिटेल्स का पता करना होगा।