Electric Bill Saving Tips: गर्मियों में बिजली का बिल बचाना है तो अपनाएं ये टिप्स, हर महीने होगी हजारों रुपए की बचत

Electric Bill Saving Tips: गर्मियों में एक नहीं बल्कि बहुत सी समस्याएं होती है। गर्मी के मौसम में सूरज तो कहर बरपाता ही है, इसके अलावा बिजली का बिल भी परेशान करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ता। अगर आप भी गर्मियों में बिजली की बचत करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे तीन डिवाइसेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे ज्यादा बिजली की खपत नहीं होगी और आपका बिजली का बिल कम आएगा! 

Air Conditioner

गर्मियों में सबसे ज्यादा बिजली का बिल AC की वजह से आता है। अगर AC के जरिए बिजली का बिल बचाना चाहते हैं तो आपको इनवर्टर AC लगवाना चाहिए, इससे बिजली के बचत हो सकती है। बहुत सी कंपनी के 3 स्टार AC से 15% तक बिजली की बचत हो सकती है। वही फाइव स्टार AC लेंगे तो 25% तक बिजली की बचत होगी। ऐसी कंपनियों के AC को अगर आप अपने घर में लगाएंगे तो काफी हद तक बिजली का बिल कम हो जाएगा। 

Cooler ऐसा जो बचाये बिजली

जब भी कूलर खरीदे हैं तो उसके स्पेसिफिकेशन पर विशेष ध्यान दें क्योंकि ये बहुत ज्यादा मायने रखता है। ऐसे कूलर जो ज्यादा बिजली की खपत करते हैं उन्हें बिल्कुल ना खरीदें। ऐसी कंपनियों का कूलर खरीदे जो इलेक्ट्रिसिटी सेविंग के फीचर के साथ आते हैं, इसे आपके बिजली का बिल काम आएगा। 

किचन में लगी चिमनी का करें सावधानी से चुनाव

किचन की चिमनी का चुनाव करते समय आपको ध्यान रखना होगा की चिमनी आपके घर की बिजली की काफी खपत ना करें। बिजली का बिल बचाने के लिए बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो इलेक्ट्रिसिटी सेविंग चिमनी का निर्माण करती हैं, उन्हें ही खरीदें। 

अगर आप गर्मी के मौसम में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी बिजली की काफी हद तक बचत हो सकती है और आप टेंशन फ्री होकर गर्मियों में ठंडक का लुत्फ़ उठा सकते हैं।