Apple Share Buyback: एप्पल कंपनी का ऐतिहासिक कदम, करेगा सबसे बड़ा Buyback, अमेरिकी इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा ऐसा

Apple Share Buyback: आईफोन दुनिया का लोकप्रिय ब्रांड है। इसका क्रेज काफी ज्यादा है। आईफोन का निर्माण एप्पल कंपनी करती है। इसके शेयर में गुरुवार को बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिला। गुरुवार को इसके शेयर 8% तक बढ़ चुके थे इसी के साथ ही कंपनी की तरफ से 110 बिलीयन डॉलर के शेयर को बायबैक करने का फैसला भी लिया गया है। इसके बाद कंपनी के शेयर में और भी तेजी देखी गई। आपको बता दे ऐसा माना जा रहा है कि ये अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा बायबैक हो सकता है। 

Apple दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी

M-Cap की माने तो एप्पल कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी है। वर्ष 2018 में कंपनी की तरफ से 100 मिलियन डॉलर का शेयर खरीदा गया था और इस समय कंपनी अपने पिछले रिकार्ड को तोड़ सकती है। अब बात करें टॉप शेयर की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी इतिहास में टॉप 10 शेयर के बायबैक को खंगालने पर ये पता चलता है कि उसमें 6 शेयर एप्पल के हैं और 3 शेयर्स गूगल के हैं। 

कंपनी ने किया डिविडेंट का ऐलान

एप्पल कंपनी की तरफ से बायबैक के साथ-साथ 25 सेंट्स के डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया गया है। कंपनी के सीईओ Tim Cook की तरफ से ये बताया गया कि इस तिमाही में कंपनी को भारी मुनाफा हुआ है। इसके बाद कंपनी ने ये फैसला किया है कि वो अपने शेयरहोल्डर्स को भी लाभ देगी। आपको बता दे बीते गुरुवार को एप्पल के शेयर जब 8% चढ़े थे तो एप्पल का बाजार पूंजीकरण भी 190 बिलियन डॉलर तक पहुँच गया था। 

Apple कम्पनी की शेयर बायबैक हिस्ट्री

2024 में Apple कंपनी पहली बार 100 बिलियन डॉलर का शेयर बायबैक करने वाली है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा। वही 2021, 2022 और 2023 में कंपनी की तरफ से 90 बिलीयन डॉलर का शेयर बायबैक किया गया था। 2019 में Apple कंपनी ने 75 बिलियन डॉलर का शेयर बाय बैक किया था।