Okaya ने अपने प्रीमियम ब्रांड Ferreto के तहत First Electric Bike को लॉन्च किया है। आपको बता दे ये बाइक देश की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक होगी जिसमें एग्जास्ट का साउंड प्रोड्यूस होगा। इसके लिए बाइक में अलग से साउंड बॉक्स भी दिया गया है। बैटरी के साथ बाइक अलग से साउंड भी प्रोड्यूस करेगी। आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज, कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स–
Okaya की इस बाइक को उतारा गया मार्केट में
इससे पहले हम Okaya की पहली इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स के बारे में जाने, हम आपको बता देना चाहते हैं कि ओकाया ने जो नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है उसका नाम है Disruptor। ऐसी उम्मीद की जा रही है इसके फीचर्स और उसकी कीमत की वजह से लोग इसे काफी पसंद कर सकते हैं।
Disruptor की बैटरी कैपेसिटी
Disruptor की इलेक्ट्रिक बाइक में एडवांस लिथियम आयन LFP बैटरी पैक दिया गया है जिसकी कैपेसिटी है 3.9 kwh, जो 6.3 kw के पावर पर 67 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Disruptor की रेंज क्या होगी?
Disruptor में पावरफुल इंजन दिया गया और इसकी रेंज है 129 किलोमीटर प्रति चार्ज। एक बार फुल चार्ज करके आप इस बाइक से 129 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 3 राइडिंग मोड्स मिलेंगे जिनमें शामिल है Eco, City और Sports मोड।
Okaya Disruptor के फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 17 इंच का एलॉय व्हील फीचर देखने को मिल जाएगा। इसके आगे और पीछे दोनों बिल में डिस्क ब्रेक का सिस्टम दिया गया है। इसके आगे के बिल में टेलीस्कोप सस्पेंशन और पीछे के बिल में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा। इतना ही नही इस बाइक मे डिजीटल हाइब्रिड सिस्टम भी देखने को मिलेगा।
क्या है भारतीय बाजार में Disruptor बाइक की कीमत?
Disruptor इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय बाजार में कंपनी की तरफ से 1.59 लाख रुपए के एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया है। राज्यों के हिसाब से सब्सिडी मिलती है और इसके प्राइस भी अलग-अलग हो सकते हैं।