Mahindra Scorpio बनी ग्राहकों की पहली पसंद, धड़ाधड़ हो रही है बिक्री, फीचर्स भी है दमदार

पिछले कुछ वर्षों से ये देखा जा रहा है कि भारत में 7 सीटर DUV खरीदने की डिमांड में तेजी आई है। दरअसल बड़ी फैमिली के लिए ये एसयूवी काफी सुविधाजनक होती है। पिछले दो महीनों का डाटा रिपोर्ट देखें तो महिंद्र स्कॉर्पियो देश की टॉप सेलिंग 7 सीटर बन चुकी है और इसने मारुति अर्टिगा के दबदबे को खत्म कर दिया है। अप्रैल 2024 में Mahindra Scorpio की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई। इसके बाद इसे टॉप पोजीशन मिली। आपको बता दें अप्रैल में महिंद्रा की कुल 14807 यूनिट्स बेची गई। आइये जानते हैं क्या है सेलिंग रिपोर्ट्स

ये है टॉप सेलिंग रिपोर्ट

मारुति अर्टिगा पिछले कुछ महीनो से 7 सीटर सेगमेंट की कार की बिक्री में टॉप पोजीशन पर थी लेकिन पिछले महीने की डाटा देखें तो मारुति अर्टिगा अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और पहले नंबर पर Mahindra Scorpio को जगह मिली है। मारुति अर्टिगा की अप्रैल 2024 की सेलिंग रिपोर्ट कहती है कि इस महीने इसकी कुल 13,544 यूनिट्स बेची गई। अप्रैल से पहले के महीनों में मारुति अर्टिगा को टॉप पोजीशन हासिल थी, जबकि महिंद्रा स्कार्पियो 6th पोजीशन पर थी। 

 Mahindra Scorpio के टॉप फीचर्स

महिंद्र स्कॉर्पियो के टॉप फीचर्स की वजह से इसकी बिक्री ज्यादा हो रही है। इसके पावर ट्रेन की बात करें तो इसमें कंपनी की तरफ से 2.02 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 132bhp पर 300nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को कंपनी की तरफ से सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा इसके इंटरनल फीचर में शामिल है 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री का कैमरा और वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा। 

क्या है महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत

Mahindra Scorpio में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सेफ्टी फीचर्स भी लगाए गए हैं जैसे कि इसमें आपको मल्टीप्ल एयर बैग, हिल असिस्टेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसकी एक्स शोरूम कीमत है 13.60 लाख रुपए और इसके टॉप वैरियंट की कीमत है 24.5 लाख रुपए।