Ather 450X भारतीय बाजार में जबसे आया है बवाल मचा रखा है। रायवल्स घबरा चुके हैं क्योंकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है। इतना ही नहीं ये OLA जैसे दमदार फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सिर दर्द बन गया है Ather 450X। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस स्टाइलिश और पावरफुल परफॉर्मेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियतों को देख लेना चाहिए:
मिलेगा डुअल बैटरी पैक
Ather 450X को कंपनी की तरफ से दो बैटरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी एक बैटरी की क्षमता है 3.7 KWH। ये बैटरी पैक 76.4 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर से अटैच है। दूसरी बैटरी की क्षमता है 2.9 KWH, जो 5.4 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर से अटैच है।
तगड़ी रेंज के साथ आता है Ather 450X
बात करें Ather 450X के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की तो इसके दोनों ही वेरिएंट्स की रेंज अलग-अलग है। 3.7KWH बैट्री पैक वाली वेरिएंट का इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किलोमीटर की रेंज देता है, वही 2.9 KWH बैट्री पैक वाले वेरिएंट का इलेक्ट्रिक स्कूटर 115 किलोमीटर की तगड़ी रेंज देता है। इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ चलाया जा सकता है।
फीचर्स से लोडेड है Ather 450X
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत से फीचर्स के साथ आता है। जैसे कि इसमें 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी, वाई-फाई, नेविगेशन कॉल, एसएमएस अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और OTA की सुविधा मिल जाएंगी। इसके अलावा इसमें पार्क एसिस्ट, ऑटो होल्ड, साइड स्टैंड सेंसर, ऑटो इंडिकेटर, कट ऑफ, इमरजेंसी स्टॉप सिगनल्स, फॉल सेफ जैसे बहुत से सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाएंगे।
किफायती दामों पर उपलब्ध है Ather 450X
Ather 450X की कीमत की बात करें तो इसमें जैसे फीचर्स दिए गए हैं उसे देखते हुए इसकी कीमत काफी रीजनेबल है। 2.9 KWH बैट्री पैक का वेरिएंट 1,40,599 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। वही 3.7 के बैट्री पैक वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये हैं। इसमें आपको कुल 6 रंग मिल जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी स्टोर या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आप सारी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।