Realme GT Neo 6 जल्द ही चीन में पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी ब्रांड ने लॉन्च डेट के बारे में कोई भी अधिकारीक घोषणा नहीं की है लेकिन जारी होने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन ई-कॉमर्स साइट JD Mall पर सामने आ चुके हैं। लिस्टिंग के कुछ समय बाद ही इसे हटा लिया गया और स्क्रीनशॉट के जरिए इसकी इंर्पोटेंट डिटेल्स को रिवील कर दिया गया। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कुछ दिनों में इसकी लांचिंग हो जाएगी। चलिए जानते हैं इस लीक में इसके फीचर्स के बारे में क्या पता चला?
Realme GT Neo 6 की JD Mall लिस्टिंग से लीक हुए ये फीचर्स
Realme GT Neo 6 को E-commerce वेबसाइट JD Mall पर लिस्ट किया गया था, हालांकि कुछ समय बाद इसे हटा लिया था लेकिन इसके स्क्रीनशॉट में कुछ फीचर्स लीक हो चुके थे जिसके अनुसार इसमें स्नैपड्रैगन 8 एस जेन 3 का चिपसेट प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा इसकी इंटरनल स्टोरेज 1TB तक हो सकती है। इतना ही नहीं इस बात की भी पुष्टि हो रही है कि ये स्मार्टफोन 120 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा, जिसकी वजह से इस फोन की 5500 mAh वाली बैटरी कम समय में फुल चार्ज होकर लंबा बैकअप देगी। लिस्टिंग में इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगले ही कुछ दिनों में ये स्मार्टफोन चीन में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Realme GT Neo 6 का संभावित डिस्प्ले फीचर
Realme GT Neo 6 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की 1.5 के अमोलेड डिस्पले मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसका रिफ्रेश रेट है 120 hz। ये डिस्प्ले 6000 nits की अधिकतम ब्राइटनेस उत्पन्न कर सकती है।
संभावित कैमरा फीचर
Realme GT Neo 6 के कैमरे की बात करें तो इसमें OIS के सपोर्ट के साथ 50 एमपी का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा इसका अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 एमपी का हो सकता है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जिसके जरिए आप अच्छी क्वालिटी की फोटो और पिक्चर्स कैप्चर कर सकते हैं।