Kawasaki W175 छुड़ा देगी सबके पसीने, जाने कौन से मिलेंगे फीचर्स

Kawasaki W175 भारतीय बाजार में आकर्षक कीमत में लॉन्च की गई है। ये डैशिंग लुक और दमदार इंजन वाली बाइक काफी अच्छे फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में तहलका मचा रही है। ये बाइक उन लोगों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है जो स्टाइलिश और पावरफुल मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से एक है तो आपको इसके फीचर्स के बारे में जान लेना चाहिए:

Kawasaki W175 का डैशिंग लुक

कावासाकी की ये बाइक प्रीमियम कम्युटर कैटेगरी में उपलब्ध है। इस बाइक का क्लासिक लुक सबको बहुत पसंद आ रहा है, ये नए डिजाइन पर बेस्ड बाइक होगी। 

अपडेटेड फीचर्स

Kawasaki W175 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिप मीटर, एनालॉग ऑडोमीटर, टर्न इंडिकेटर, टेल लाइट, हैलोजन हेडलाइट, राउंड हैडलाइट के साथ-साथ स्क्वेरिश साइड पैनल, टियर ड्रॉप, स्टाइल फ्यूल टैंक, फुल फ्रंट और रियर फेंडर, साइड-स्लैंग एग्जास्ट, और v65 वॉट हैलोजन हेडलाइट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कम बजट में आने वाली ये शानदार बाइको में से एक हो सकती है। 

इंजन होगा पावरफुल

Kawasaki W175 के इंजन की बात करें तो इसमें 177 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाएगा जो 13 PS की पावर पर 132 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से अटैच होगा। ये उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो गांव और शहर में लंबी यात्रा के लिए जाते हैं। इसका इंजन लंबी दूरी तय करने में मदद करता है। 

अगर आप भी बजट रेंज में एक अच्छी बाइक लेना चाहते हैं तो आपके लिए भी कावासाकी का ये मॉडल अच्छा विकल्प हो सकता है। Price और EMI ऑफर्स की डिटेल्स के लिए आप नजदीकी शोरूम जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं