Tecno की नई सिरीज Camon 30 जल्द ही भारत में लॉन्च की जा सकती है। इससे भारतीय मार्केट में कंपनी की पकड़ और भी मजबूत हो जाएगी। Tecno के स्मार्टफोन इतने लोकप्रिय और शानदार फीचर्स वाले हैं कि इस लोग बहुत पसंद करते हैं। कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए देश में नए लाइनअप के लॉन्चिंग को कंफर्म किया है। आईए जानते हैं इस सिरीज की पूरी डिटेल्स
Tecno की Camon 30 सिरीज में होंगे 4 स्मार्टफोन
टेक्नो के आने वाले नए लाइनअप में चार स्मार्टफोन के मॉडल भारत में लॉन्च हो सकते हैं। पहले Tecno Camon 30 Pro 5G, Camon 30 5G, Tecno Camon 30 और Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन।
MWC 2024 में पेश किया गया नया स्मार्टफोन
बीते फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 (MWC) के तहत इस स्मार्टफोन की सिरीज को ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया था। सिरीज के बेस और प्रो वेरिएंट को नाइजीरिया में भी पेश किया गया था। हालांकि इसकी लांचिंग कब है इस बारे में भी कंपनी तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। X पर एक पोस्ट के माध्यम से कंपनी ने भारत में Tecno C 30 सीरीज के लॉन्च की घोषणा कर दी है।
X पर जारी किया गया वीडियो
Tecno कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट के माध्यम से एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें ये जानकारी दी जा रही है कि इस सीरीज के फोन में सोनी लिटिया कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा एक अन्य टीजर में ये भी जानकारी मिल रही है कि आने वाले मॉडल में एक मॉडल में ब्लैक वेगन लेदर भी देखा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन होंगे दमदार
Tecno Camon 30 की इस आने वाली सीरीज में मीडियाटेक हेलिओ G99 का चिपसेट और मिडियाटेक डाइमेंशन 7020 का प्रोसेसर मिल सकता है। वही Tecno Camon 30 Pro 5G और Camon 30 Premier 5G के मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 का प्रोसेसर दिया जा सकता है। इन दोनों मॉडल में 5000 mAh की क्षमता वाली बैटरी भी दी जा सकती है।
हालांकि लॉन्चिंग के बाद ये पूरा क्लियर हो जाएगा कि इस सीरीज के कौन से मॉडल में किस तरह के फीचर्स दिए जाएंगे।