भारत की स्टार्टअप कंपनी Kabira की तरफ से Kabira KM500 E-Bike को भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में जल्द ही लॉन्च किया जायेगा। जल्द ही ये बाइक भारत की सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी और इस बाइक के फीचर्स लोगों को काफी पसंद आने वाले हैं। इसकी बेसिक कीमत थोड़ी महंगी जरूर हो सकती है लेकिन इसके फीचर्स के बारे में जानेंगे तो आपको इसकी कीमत इसके अकॉर्डिंग ही लगेगी। चलिए जानते हैं बाइक की पूरी डिटेल्स:
Kabira KM500 E-Bike देगी शानदार माइलेज
Kabira KM500 E-Bike के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 11.6 KWh की LFP की बैटरी देखने को मिलेगी जो काफी पावरफुल बैटरी है। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो ये बाइक 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़कों पर दौड़ सकती है। इतना ही नहीं एक सिंगल चार्ज बाइक को 350 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है।
फीचर्स
Kabira KM500 E-Bike के फीचर्स की बात करें तो कबीरा भारत की स्टार्टअप कंपनी है और ये भारत में शानदार फीचर्स वाली बाइक लॉन्च करने जा रही है। इसमें बहुत सी आधुनिक टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाएगी। इसकी डिजाइन भी काफी आकर्षक है। ये बाइक देखने में क्रूजर बाइक की तरह लगती है। इसके फीचर्स की डिटेलिंग अभी सामने नहीं आई है।
क्या हैं कीमत
Kabira KM500 E-Bike की कीमत की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने ऑफीशियली अनाउंस कर दिया गया है कि इस साल के अंत तक ये इलेक्ट्रॉनिक बाइक लॉन्च हो सकती है। इसकी डिलीवरी साल 2025 से शुरू कर दी जाएगी। इस बाइक की कीमत लगभग 3 लाख रुपए तक हो सकती है।