Kia Carens की कार को ख़रीदे मात्र 2 लाख के डाउन पेमेंट पर, जानिए क्या है EMI का प्लान

Kia Carens को ग्राहक बहुत पसंद कर रहे हैं, इसके पीछे मुख्य कारण है इसके फीचर्स। एडवांस क्वालिटी के फीचर्स से लैस इस कार की कीमत है 10.52 लाख रुपये X-Showroom। ये बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट 7 सीटर कार है। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप इसे आसान EMI पर भी ले सकते हैं। आईए जानते हैं इसकी EMI की पूरी डिटेल्स

Kia Carens EMI Plan

Kia Carens के बेस मॉडल को On-Road Price पर खरीदने के लिए 12.20 लाख रुपये की Need होती है। हालाँकि अगर आपके पास इतना बजट नही है तो आप इसे EMI प्लान के तहत भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आप आपको दो लाख रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा। उसके बाद फाइनेंस की स्कीम के बारे में चेक करना होगा। बहुत सी फाइनेंस कंपनियां आपको 10.20 लाख रुपए तक का लोन दे देंगी। अगर आप प्रीमियम पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट पर 5 साल तक का लोन लेते हैं तो उसे पर आपको 9 फीसदी का ब्याज देना पड़ेगा और ईएमआई के रूप में हर महीने 21 हज़ार 174 रुपए चुकाने होंगे। 

Kia Carens का इंजन

Kia Carens के इंजन की बात करें तो इसमें 1497CC का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 113.42 BHP का पावर और 144 nm का टॉर्क जनेरेट कर सकता है। इसका इंजन 6-Speed मेनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसका माइलेज 17.9 kmpl है। ये एक 7-सीटर कार है जो आपकी बड़ी फैमिली के लिए अच्छी है। 

कार को फाइनेंस कराने से पहले आप नजदीकी शो-रूम जाकर EMI प्लान की जानकारी जरूर ले लें।