Vivo Y18s इस देश में हो चुका है लॉन्च, फीचर्स जानेंगे तो रह जाएंगे दंग

वीवो कंपनी की तरफ से अभी जल्द ही 2 बजट स्माटफोन वीवो Y18 और वीवो Y18e को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। अब एक और डिवाइस कंपनी ने ग्लोबली लॉन्च की है, जो Vivo Y18s के नाम से जाना जा रहा है। आपको बता दे अभी ये स्मार्टफोन केवल वियतनाम में लॉन्च किया गया है। इसके फीचर्स इतने दमदार हैं कि यूजर्स से काफी पसंद कर रहे हैं। आईए जानते हैं इसके फुल फीचर्स की डिटेल्स:

Vivo Y18s की डिस्प्ले

Vivo Y18s की डिस्प्ले की बात करें तो मिल रही रिपोर्ट के अनुसार इसमें 6.56 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो 90hz का रिफ्रेश रेट प्रोड्यूस करती है। इसका रेजोल्यूशन है 1612 x 720 पिक्सल। ये डिस्प्ले 840 निट्स का पिक ब्राइटनेस भी उत्पन्न कर सकती है। 

प्रोसेसर

Vivo Y18s की प्रोसेसर की बात करें तो इसमें हीलिओ जी 85 चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है, जो हाई स्पीड से काम करने में सक्षम है। इसलिए आप स्मार्टफोन में गेमिंग और हैवी वर्क आसानी से कर सकते हैं। 

स्टोरेज क्षमता है कमाल की

Vivo Y18s की स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 6GB RAM के साथ-साथ 120 GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। आप इसे बाहर से एक्सटेंडेड तकनीक का इस्तेमाल करके 6GB RAM बढ़ा सकते हैं। यानी आप कुल 12 जीबी RAM का उपयोग कर सकते हैं। 

कैमरा फीचर

Vivo Y18s की कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा है 50 मेगापिक्सल का। इसके अलावा इसे सपोर्ट करने के लिए इसमें 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स के लिए कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल किया है, जिसके जरिए बेहतरीन क्वालिटी की सेल्फी खींच सकते हैं। 

क्या है कीमत

Vivo की इस डिवाइस की कीमत के बारे में कोई भी डिटेल्स शेयर नहीं की गई है। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस तो दिख रहे हैं लेकिन कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।  इसमें दो कलर ऑप्शन देखे जा सकते हैं एक मोचा ब्राउन और दूसरा ओसियन ब्लू।