मार्केट में जल्द ही तहलका मचाएगी iQOO Neo 9s सिरीज, जिसके तहत दो फोन लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें शामिल है iQOO Neo 9s Pro और iQOO Neo 9s Pro+। इसके फीचर्स इतने दमदार हैं कि ग्राहक इसे बहुत पसंद कर सकते हैंचाहि। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको iQOO की iQOO Neo 9s सीरीज के Pro+ स्मार्टफोन के लीक्ड फीचर्स को जान लेना चाहिए:
मिलेगा Snapdragon का तगड़ा प्रोसेसर
चीन की सोशल मीडिया हैंडल वीबो पर डिजिटल चैट स्टेशन की तरफ से एक पोस्ट के जरिए इस अपकमिंग फोन की डिटेल्स का खुलासा किया गया है। लीड रिपोर्ट्स की माने तो इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 गन 3 चिपसेट का प्रोसेसर दिया जाएगा जिसके जरिए आप इस स्मार्टफोन को फास्ट रन कर सकते हैं।
iQOO Neo 9s Pro+ एक मिड रेंज स्मार्टफोन
Leaked Reports के अनुसार इसका प्रो+ वर्जन एक मिड रेंज डिवाइस हो सकता है। भारत में ये स्मार्टफोन एक प्रीमियम डिवाइस के रूप में भी Sell किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन इसी साल कंपनी की तरफ से लांच किया जाएगा। अभी कंपनी ने इसके किसी भी डाटा का खुलासा नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है की सिरीज के दोनों मॉडल एक साथ लॉन्च हो सकते हैं।
iQOO Neo 9s Pro+ की डिस्प्ले
सोशल मीडिया पर जारी किए गए डिटेल्स के अनुसार iQOO Neo 9s Pro+ में 6.78 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट होगा 144 hz। इतना ही नहीं इसका रेजोल्यूशन 2800 x 1260 पिक्सल हो सकता है। इस डिस्प्ले में हाई क्वालिटी का वीडियो देखने का आनंद उठाया जा सकत है।
संभावित कैमरा फीचर
iQOO Neo 9s Pro+ के संभावित कैमरा फीचर की बातें तो इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। कैमरे की फुल डिटेलिंग अभी कंपनी की तरफ से शेयर नहीं की गई है।
क्या होगी कीमत
ऐसा माना जा रहा है कि चीन में इसे मिड रेंज डिवाइस के रूप में लॉन्च किया जा सकता है और भारत में लांच होने के बाद ये प्रीमियम कैटेगरी में जा सकता है। हालांकि अभी कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी डिटेल्स शेयर नहीं की गई है।