HMD की तरफ से हाल ही में एक कॉन्टैक्ट शुरू किया गया था जो कि #HMDNameOurSmartphone था, बहुत से स्मार्टफोन यूजर्स का रिस्पांस आया। At Last कंपनी को इसके नए स्मार्टफोन का नाम मिल गया है जो है- HMD Arrow। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन की डिटेल्स
HMD Arrow की डिस्प्ले कैसी होगी
HMD Arrow के बारे में ये डिटेल्स सामने आ रही है कि फोन का ये नाम सिर्फ भारतीय ग्राहकों के लिए चुना गया है। अभी फोन किसी अन्य मार्केट में लॉन्च नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 6.65 इंच की आईपीएस डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 hz रहेगा।
प्रोसेसर
HMD Arrow के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Unisoc T606 का चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस प्रोसेसर की सहायता से यह फोन काफी तेजी से वर्क करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसके बेस वेरिएंट में 4GB की रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। इसके अलावा इसका 6GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टेज का एक दूसरा वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है।
कैमरा क्वालिटी
HMD Arrow के कैमरे की बात करें तो इसके रियर साइड में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है जो काफी पावरफुल होगा और इससे अच्छी क्वालिटी की पिक्चर्स कैप्चर की जा सकती।
संभावित बैटरी क्षमता
HMD Arrow की बैटरी 5000 mAh की होने वाली है, जिसका चार्जर 10 वाट का होगा। कम समय में ये बैटरी फुल चार्ज होकर लंबा बैकअप दे सकती है।
क्या होगी संभावित कीमत
कीमत के बारे में अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल डिटेल्स शेयर नहीं की है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये कम बजट में लॉन्च किया जा सकता है। जिससे हर व्यक्ति की इस स्मार्टफोन तक पहुंच हो सके।