अगर आपकी फैमिली बड़ी है और आप ऐसी कोई कार लेना चाहते हैं जो जिसमें आपकी फैमिली आराम से बैठकर यात्रा कर सके तो आपके लिए 7 सीटर एमपीवी एक बेस्ट ऑप्शन होगी। आजकल के समय में बहुत सी कंपनियां अपनी 7-सीटर एमपीवी इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर में लॉन्च कर रही हैं। जल्द ही Citroen की 7 सीटर एमपीवी मार्केट में एंट्री लेगी। आइये जानते हैं इसकी खासियतों के बारे में–
ग्राहकों को लुभा रह है Citroen 7-Seater MPV
अभी हाल ही में Citroen कंपनी की तरफ से भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में दो कारें लॉन्च की गयी हैं। ये दोनों मॉडल्स हैं C3 Hatchback और C5 Aircross। C3 हैचबैक ही Citroen की 7-Seater MPV है।
कब होगी लॉन्चिंग
Citroen 7-Seater MPV की लॉन्चिंग के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई भी डिटेल्स शेयर नहीं की गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही ये MPV भारतीय सड़कों पर दौड़ती दिखेगी, इसके फीचर्स काफी धांसू होने वाले हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार ये एमपीवी जैसे ही मार्केट में आएगी इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।
नई Citroen 7-Seater MPV में मिलने वाले फीचर्स
इस कार की टेस्टिंग के बाद ये पता चलता है कि इसमें 17 इंच की जगह 16 इंच के व्हील देखने को मिल सकते हैं। इससे ये पता लगाया जा सकता है कि ये Citroen C3 से थोड़ी बड़ी हो सकती है। ऐसी भी उम्मीद जताई जा रही है कि इसके इंटीरियर में केबिन थोड़ा बड़ा होगा। इसके अलावा इस नई 7-सीटर MPV की बॉडी के चारो ओर एक बड़ा सा ग्लास एरिया, एक लंबा रियर ओवर हैंग, प्लास्टिक बॉडी क्लैंडिंग और ग्राउंड क्लीयरेंस जैसा फीचर देखने को मिल सकता है। कंपनी के आर्किटेक्चर को भी मजबूत कर सकती है।