आजकल भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। बहुत सी धाकड़ कंपनियों ने अपने-अपने सेगमेंट के इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में उतारे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत काफी ज्यादा होती है इसलिए हर व्यक्ति इसे इकट्ठा पैसे देकर नहीं खरीद सकता। टाटा मोटर्स की तरफ से अभी हाल ही में Tata Punch EV लॉन्च की गई थी, जिसके फाइनेंस और फीचर्स की डिटेल्स आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे:
Tata Punch EV के फीचर्स
Tata Punch EV की फीचर बहुत ही दमदार है इसके इंटीरियर में आपको LED प्रोजेक्टर लैंप के साथ-साथ 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाएगा। इसके एडवांस फीचर्स में शामिल है वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड पार्किंग ब्रेक, लेदर अप होल्स्ट्री के साथ रिफाइन इंटीरियर, वायरलेस फोन चार्जिंग और AQI डिस्प्ले के साथ बिल्ड इन एयर प्यूरीफायर।
बैटरी और टॉप स्पीड
Tata Punch EV में आपको 25 kWh की लीथियम आयन बैटरी मिल जायेगी। कंपनी का दावा है कि इसे AC चार्जर की हेल्प से चार्ज करने में मात्र 3.6 घंटे का समय लगता है। वही DC चार्जर से ये बैटरी मात्र 56 मिनट में ही 100% तक चार्ज हो सकती है। एक बार फुल चार्ज करके आप इस EV से 315 किलोमीटर तक की रेंज कवर कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड है 140 किलोमीटर प्रति घंटा।
EMI डिटेल्स
Tata Punch EV की बेस मॉडल की कीमत है 10,98,999 रुपये। आप इसे फाइनेंस कराके EMI पर भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको एक लाख रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा और अगले 5 साल तक आपको महीने हर महीने 22,294 रुपये की ईएमआई देनी होगी। इस पर 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर भी लगेगी। इस तरह से आप आसान किस्तों पर ये कार खरीद सकते हैं और आपको बजट की समस्या भी नहीं होगी।