Realme GT 6T आ रहा है 22 मई को, भारत का पहला ऐसा फोन जिसमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 का चिपसेट होगा

22 मई 2024 को भारतीय मार्केट में तहलका मचाने Realme GT 6T स्मार्टफोन आ रहा है। ये Smartphone पहले से ही काफी चर्चा में है। आधिकारिक लांचिंग की घोषणा के बाद कंपनी की तरफ से इसके मुख्य फीचर्स को भी टीज करना शुरू कर दिया गया है। इसकी बैटरी कैसी होगी और इसमें कैसा प्रोसेसर दिया जाएगा इन सभी की जानकारी कंपनी की तरफ से रिवील की जा रही है। नई अपडेट के अनुसार इसमें ऐसा प्रोसेसर मिलने वाला है जो भारत के लिए बहुत खास है। आईए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स–

Realme GT 6T के Specifications से उठा पर्दा

Realme GT 6T की लॉन्चिंग 22मई 2024 को है कंपनी की तरफ से इसके स्पेसिफिकेशंस से एक कर एक करके पर्दा उठाया जा रहा है। लाँचिंग से पहले रियलमी की तरफ से इसके चिपसेट प्रोसेसर के बारे में काफी बड़ी बात रिवील की गई है। कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 + जेन 3 का चिपसेट प्रोसेसर देखा जा सकता है। ये पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस करने की क्षमता होगी। ऐसा माना जाता है कि क्वालकॉम का ये प्रोसेसर गेमर्स के लिए कमाल का परफॉर्मेंस देने वाला चिपसेट होता है। इतना ही नहीं टीजर में कंपनी की तरफ से ये भी दावा किया गया है कि इस फोन में बिना फ्रेम ड्रॉप वाला परफॉर्मेंस भी गेमर देख सकते हैं। 

बैटरी के बारे में भी जानकारी की गई रिविल

Realme GT 6T की बैटरी के बारे में भी रियलमी की तरफ से डिटेल्स कंफर्म किए गए थे। कंपनी के अनुसार इसमें 5500 mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 120 वाट का फास्ट चार्जिंग सिस्टम सपोर्ट करेगा। केवल 10 मिनट में ये बैटरी 50% तक चार्ज हो सकती है। एक बार फुल चार्ज करके आप इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल पूरे 1 दिन तक आराम से कर सकते हैं। हालांकि कंपनी की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि फोन को फुल चार्ज करके दो दिन तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। 

क्या होगी कीमत

Realme GT 6T की कीमत के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। जल्द ही प्राइसिंग पर से भी पर्दा उठने की उम्मीद की जा रही है।