Samsung Galaxy F55 हुआ फ्लिपकार्ट पर लिस्ट, 17 मई को है लॉन्चिंग, मिलेगा 50 एमपी का दमदार कैमरा

2 दिन बाद यानी 17 मई 2024 को Samsung Galaxy F55 फोन की लॉन्चिंग है। पिछले काफी समय से ये फोन चर्चा में है। कंपनी ने जब से इसका लुक रिवील किया है लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सैमसंग फैंस में तो इसके लिए बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट है कि कब ये फोन लॉन्च होगा। आपको बता दे फोन के रियर साइड में वेगन लेदर का फिनिश इसके आकर्षक लुक को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है। फोन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही फोन की डिटेल्स फ्लिपकार्ट पर रिवील हो रही है। आईए जानते हैं क्या है स्मार्टफोन की डिटेलिंग? 

Samsung Galaxy F55 का दमदार प्रोसेसर

Samsung Galaxy F55 की प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 का प्रोसेसर मिल सकता है, जिसके जरिए इसकी स्पीड काफी अच्छी होने वाली है। इस फोन में आप एक साथ कई अप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और हैवी गेमिंग का भी आनंद उठा सकते हैं। 

डिस्प्ले होगी कमाल की

बात करें Samsung Galaxy F55 के डिस्प्ले की तो इसमें सुपर अमोलेड डिस्पले मिलने वाली है जो 120 hz का रिफ्रेश रेट पैदा कर सकती है। कंपनी की तरफ से डिस्प्ले में कोई भी कमी नहीं रखी गई है। इस डिस्प्ले के जरिए बेहतरीन क्वालिटी का वीडियो देखा जा सकता है। 

फास्ट चार्जिंग की मिलेगी सुविधा

Samsung Galaxy F55 के फास्ट चार्जिंग फीचर को भी टीज किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें 45 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम मिलने वाला है। इसके अलावा ये फोन इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस हो सकता है। इसके सिक्योरिटी फीचर्स भी काफी तगड़े दिए जाएंगे। 

कैमरा होगा दमदार

Samsung Galaxy F55 का कैमरा काफी तगड़ा होने वाला है। इसके रियर का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसे सपोर्ट करने के लिए 2 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। सेल्फी के लिए फ्रंट साइड में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा।  

टीजर में जारी की गई इस डिटेल के बाद अब देखना ये है कि फीचर्स से भरा हुआ ये स्मार्टफोन कंपनी किस प्राइस रेंज में पेश करती है।