Samsung Galaxy M35 की जल्द होगी लॉन्चिंग, मिलेगी 6000 mAh की तगड़ी बैटरी, जानिए क्या होंगे फीचर्स

Samsung Galaxy M35 अफॉर्डेबल प्राइस में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।  इसमें तगड़े फीचर्स के साथ-साथ तगड़ी बैटरी मिलने की भी संभावना है। फोन के बारे में जो लेटेस्ट अपडेट जारी की गई है उसके अनुसार इस डिवाइस को गूगल प्ले की लिस्टिंग में देखा गया है, जहां पर इसके कुछ मुख्य फीचर्स नजर आ रहे हैं। इन फीचर्स में इसकी बैटरी और प्रोसेसर की डिटेल्स भी दी गई है। आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं? 

Samsung Galaxy M35 की डिटेल्स हुई रिलीज

Ytechb की तरफ से गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग में सैमसंग गैलेक्सी M35 स्मार्टफोन को देखा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये इसकी ऑफिशियल इमेज है। लिस्टिंग में इसके फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं जैसे कि इसका प्रोसेसर, बैटरी, डिस्प्ले आदि। 

लिस्टिंग में दिखें कुछ Main Features

Samsung Galaxy M35 को आधिकारिक वेबसाइट पर SM-M356B/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। अभी कुछ दिनों पहले इसे BIS सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया था।

लिस्टिंग की डिटेल्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में Exynos 1380 चिपसेट का प्रोसेसर देखा जा सकता है और ये स्मार्टफोन 6GB RAM के साथ आने वाला है। लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी M35 में 6000 mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है, जो संभावित रूप से 2 दिन का पावर बैकअप देने में सक्षम होगी। साथ ही इसको सपोर्ट करने के लिए 25 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम भी मिलने वाला है। 

डिस्प्ले फीचर

Samsung Galaxy M35 के डिस्प्ले फीचर की बात करें तो शेयर की गई स्क्रीनशॉट से ये जानकारी मिल रही है कि इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलने वाला है ऐसा माना जा रहा है कि ये गैलेक्सी A35 का री ब्रांडेड वर्जन है। 

कैसा होगा कैमरा

कैमरे के बारे में भी काफी कुछ खुलासे हो रहे हैं जैसे कि इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 एमपी का होने वाला है।