New Maruti Swift CNG होगी जल्द लॉन्च, माइलेज होगा तगड़ा, जानिए कीमत की डिटेल्स

New Maruti Swift CNG नई जनरेशन की स्विफ्ट है, जिसमें ग्राहकों के लिए Z-सीरीज वाला पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसकी नई स्टाइल और ढेर सारे फीचर्स ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से कार के सेफ्टी फीचर्स में भी नए अपडेट दिए गए हैं। इस वजह से इस कार की सेफ्टी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसमें एक सीएनजी किट को फिट किया जाएगा जो की बूट स्पेस में होगा। आइये जानते हैं इस कार की नई अपडेट्स क्या-क्या हैं? 

New Maruti Swift CNG की इंजन डिटेल्स

New Maruti Swift CNG में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ अटैच किया गया है। ये कार 24.80 के किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज दे सकती है। जबकि इसका ऑटोमेटिक मॉडल 25.75 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है। आपको बता दे स्विफ्ट के पुराने K-सीरीज के 4 सिलेंडर इंजन की अपेक्षा नया 3 सिलेंडर इंजन 8 bhp के पावर पर 1 nm का टॉर्क कम जनरेट करता है। 

कार के सेफ्टी फीचर्स में किए गए सुधार

New Maruti Swift CNG के सेफ्टी फीचर्स काफी अपडेटेड किए गए हैं। अब इसके बेस मॉडल में भी 6 Airbags देखने को मिल जाएंगे। इस तरह से देखा जाए तो नहीं मारुति स्विफ्ट का सीएनजी मॉडल ड्राइविंग में काफी सेफ हो सकता है। 

क्या होगी कीमत

कीमत की बात करें तो नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपए से 9.50 लाख रुपए के बीच हो सकती है। ये कीमत एक्स शोरूम है। इसके सीएनजी मॉडल के दाम इस समय मौजूद मॉडल की तुलना में 90,000 रुपए अधिक हो सकते हैं। कीमत की पूरी डिटेल्स के लिए आपके नजदीकी मारुति के शोरूम या वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा।